CG:देवरबीजा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय में 04 अगस्त को टोकन के माध्यम से लॉटरी निकाला जायेगा




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(देवरबीजा):देवरबीजा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम शासकीय उच्च तर माध्यमिक विद्यालय में 4 अगस्त दिन गुरुवार समय 11 बजे लॉटरी प्रकिया से चिट निकाला जायेगा,स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय देवरबीजा में कक्षा पहली से 10 वीं तक के लिए बच्चों को प्रवेश दिलाने लाटरी पद्धति अपनाया जायेगा
कक्षा पहली से 10 तक के विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए शासनादेश का पालन करते हुए पूर्ण पारदर्शिता के साथ टोकन के माध्यम से लाटरी निकाली गई। आवेदक पालकों,बच्चों, महिलाओं,जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में निकाला.जायेगा