राजपुर उपक्षेत्र स्तर पर गोड़़वाना समाज का कर्मचारी संघ का हुआ गठन...समाज में शिक्षा का प्रसार के साथ संस्कृति को संरक्षित रखने का लिया संकल्प...

राजपुर उपक्षेत्र स्तर पर गोड़़वाना समाज का कर्मचारी संघ का हुआ गठन...समाज में शिक्षा का प्रसार के साथ संस्कृति को संरक्षित रखने का लिया संकल्प...

नगरी विकासखंड के आदिवासी गोड़़वाना समाज के तहसील कर्मचारियों की उपस्थिति एवं तहसील गोड़़वाना समाज के प्रमुखों की मार्गदर्शानुसार गोड़़वाना समाज कर्मचारी प्रभाग उपक्षेत्रिय स्तर पर राजपुर क्षेत्र का बैठक घोटगांव के गोड़़वाना भवन में आहूत हुआ।इस दौरान तहसील कर्मचारी प्रभाग के अध्यक्ष एम.एस.कुर्रु की आतिथ्य में आदिवासी समाज की परंपरा अनुसार बुढ़ादेव की सेवा अर्जी के साथ बैठक शुभारंभ हूआ।वहीं बैठक में पहुंचे समस्त अतिथियों का उपक्षेत्र राजपुर की ओर से पीला चाँवल का टीका लगाकर अभिनंदन किया गया।इस दौरान उपक्षेत्रीय स्तर पर आदिम परंपरा अनुसार कर्मचारी प्रभाग उपक्षेत्र राजपुर का सर्वसम्मति से गठन किया गया।इस दौरान जे.एल.चंन्द्रवंशी को उपक्षेत्र का कर्मचारी प्रभाग की मुखिया की जिम्मेदारी दी गई और कार्यकारिणी की विस्तार किया गया उपाध्यक्ष शंभुलाल नेताम,कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह नेताम,सचिव बिसरूराम नागेश, सहसचिव देवेन्द्र कुमार नेताम,संरक्षक जितेन्द्र कुमार ठाकुर,भागीरथी ठाकुर,तहसील सदस्य हेमंत चंन्द्रवंशीओकांर सूर्यवंशी,मोती नेताम,रामप्रसाद साक्षी,सुखदयाल नेताम,अनिला वट्टी,बसंन्ती कुंजाम,मोहन मरकाम, अनिता मरकाम,कलेन्द्री मरकाम,सीतानेताम,महेश्वरी मरकाम,को दायित्व दी गई,बैठक के दौरान समाजिक गतिविधियों पर भी विचार मंथन किया गया इस दौरान साधुराम नेताम,बुधराम नेताम,हेमंन्त तुमरेटी,मोहन मरकाम,रामप्रसाद साक्षी, सुखदयाल नेताम,अमिला वट्टी, बसंत कुंजाम, कलेन्द्री मरकाम,महेश्वरी मरकाम के साथ राजपुर क्षेत्र के समाजिकजन भी उपस्थित रहे।