आदिवासी संस्कृति के वास्तविकता को समझना और समझाना जरूरी है--- सिंह देव




लखनपुर सितेश सिरदार:– आदि काल से सरगुजा आदिवासियों का गढ़ रहा है। आदिवासियों की अलग पहचान और संस्कृति रहीं हैं। उन विलुप्त होती आदिवासी संस्कृति के बारिकियों को समझते हुए सहेज कर रखना निहायत जरूरी है।उपरोक्त बातें लखनपुर जंप उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने 21 नवम्बर दिन रविवार को ग्राम पंचायत पोड़ी के आश्रित ग्राम जगरनाथपुर में आयोजित आदिवासी संस्कृति पर रखे गये ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित सरपंच सचिवो को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने आदिवासी संस्कृति के पृष्ठभूमि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर रूप रेखा तैयार करने जंप अध्यक्ष मोनिका सिंह तथा चौपाल संस्था प्रमुख गंगा राम पैकरा से रायशुमारी करते हुए सरपंच सचिवों के बीच कार्यक्रम आयोजित कराने के बारे में विचार साझा किया। चौपाल संस्था प्रमुख गंगा राम पैकरा ने कार्यक्रम आयोजन को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि - आदिवासी कहना तो लाजमी है परन्तु वन निवासी कहना बेहतर है। आपसी जान-पहचान के दृष्टिकोण तथ आदिवासी संस्कृति के हिफाजत के नजरिए से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराया जाना जरूरी होगा। ग्राम पंचायत कुन्नी में एक निर्धारित तिथि पर कार्यक्रम आयोजित हो और सभी आदिवासी समुदाय के लोग इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। पारम्परिक भेष-भूषा में करमा,सुआ,शैला, बायर , पड़ों नाचा, डोमकच, जैसे दूसरे प्राचीन और पारम्परिक गीत संगीत नृत्य की प्रस्तुति आदिवासी समुदाय के लोग पेश करे । ताकि आदिवासी समुदाय के लोगों को अपने मूल संस्कृति का एहसास हो उन्हें लगे कि विरासत में मिली हमारी संस्कृति आज भी रक्षित है। सरपंच सचिवों से अपील करते हुए कहा कि अपने संस्कृति को बचाये रखने के लिए तन मन धन से सहयोग करें। कार्यशाला में सरपंच सचिवों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और कार्यक्रम आयोजन से सम्बधित परामर्श दिये। कार्यक्रम को सफल बनाने सरपंचों को जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में भोजन,नास्ता परिवहन, के अलावा नर्तक दलों को पुरूस्कार दिये जाने पर होने वाले व्यय के बारे में गहनता से विचार विमर्श किया गया । इसके अलावा कार्यक्रम के मानिटिरिंग करने पर उपस्थित ग्राम सरपंचों ने अपने अपने सुझाव पेश किये। जंप उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी० एस० सिंह देव का आभार व्यक्त करते हुए कहा, इस कार्यक्रम के आयोजन में सरगुजा महाराज का सराहनीय योगदान रहा है। साथ ही गंगा राम पैकरा का भी सहयोग वंदनीय है। आगे उन्होंनेे महिला सरपंचों को सामने लाने की भी बात कही तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी का गठन किया गया। चौपाल संस्था से जुड़े संगवारी के डा०धीरज देशमुख एवं डॉ श्री मति नेहा ने संगवारी संस्था द्वारा मिलने वाली स्वास्थ सुविधाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी।दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में किस तरह लोगों के स्वास्थ सुरक्षा की जा रही है,के बारे में बताया। तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपना सहयोग किस तरह देंगे जिक्र किया । अंत में जंप अध्यक्ष श्रीमती मोनिका सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान करते हुए उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम से मुतालुक और भी विचार आपस में साझा किये गये। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना पांडेय,युवा कांग्रेस सोसल मीडिया ब्लॉक संयोजक मकसूद हुसैन, ग्राम सचिव अनिल गुप्ता,नेवल कुजूर, जप सदस्य कृष्णा राठिया, गिरिश सिंह, सुरेंद्र, शिवा राम,लखनपुर- जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी जनपद सदस्य, सरपंच ,सचिव चौपाल संस्था के जमीनी कार्यकर्ता मौजूद रहे।