श्रावण मास का तीसरे सोमवार करेगे जल से अभिषेक : बोलबम के जयकारों के साथ निकली कांवड़ यात्रा, शिव भक्त महाकालेश्वर भगवान का करेंगे जल से अभिषेक....

श्रावण मास का तीसरे सोमवार करेगे जल से अभिषेक : बोलबम के जयकारों के साथ निकली कांवड़ यात्रा, शिव भक्त महाकालेश्वर भगवान का करेंगे जल से अभिषेक....
श्रावण मास का तीसरे सोमवार करेगे जल से अभिषेक : बोलबम के जयकारों के साथ निकली कांवड़ यात्रा, शिव भक्त महाकालेश्वर भगवान का करेंगे जल से अभिषेक....

छत्तीसगढ़ धमतरी,नगरी.....दो साल के कोरोना काल के बाद बोल बम समिति एक बार फिर विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन कर रही है.... कोरोना के असर से बाहर निकलने के बाद हो रहे इस बार के आयोजन में शिव भक्तों का उत्साह देखने को मिला है....

सावन का आगाज होते ही हर गली और शिवालयों में हर हर महादेव गूंज उठा है..सावन के तीसरे सोमवार पर उड़ीसा भरवन के महाकालेश्वर शिव धाम का जलाभिषेक करने के लिए बोल बम समिति बेलरगांव से 230 कावड़ यात्रियों का जत्था रवाना हुआ है.जिसमे बच्चो , और युवा और साथ ही माताओं बहनों की भी बहुत संख्या शामिल हुए...

 वनांचल के सिहावा महादेव घाट से जल लेकर 230 कावड़िए 45 किलोमीटर दूर पैदल नंगे पांव चल कर होगी कावड़ यात्रा... बता दें कि कावड़ यात्री डीजे की धुन 'हर हर शंभू' पर नाचते गाते हुए चल रहे थे ,उड़ीसा भरवन के पवित्र महाकालेश्वर शिव धाम में जल अर्पित करते हैं, और महाकालेश्वर से अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं.....