वार्ड वासी अपने घरों के सामने देंगे धरना..................... सरकार का काला कानून दीनदयाल और दंतेश्वरी वार्ड में संजय पांडे..............................पाइप सप्लायर कहीं सत्ता पक्ष का चहेता  तो नहीं ? सुरेश गुप्ता.....................

वार्ड वासी अपने घरों के सामने देंगे धरना..................... सरकार का काला कानून दीनदयाल और दंतेश्वरी वार्ड में संजय पांडे..............................पाइप सप्लायर कहीं सत्ता पक्ष का चहेता  तो नहीं ? सुरेश गुप्ता.....................
वार्ड वासी अपने घरों के सामने देंगे धरना..................... सरकार का काला कानून दीनदयाल और दंतेश्वरी वार्ड में संजय पांडे..............................पाइप सप्लायर कहीं सत्ता पक्ष का चहेता  तो नहीं ? सुरेश गुप्ता.....................

जगदलपुर। दीनदयाल उपाध्याय वार्ड और दंतेश्वरी वार्ड के प्रभावित परिवारों के पानी की समस्या को लेकर लगातार तीन महीने से दोनों वार्ड के पार्षद सविता सुरेश गुप्ता राजपाल कसेर प्रयास करते रहे,  निगम में खाली मटके के साथ प्रदर्शन भी किया नगर निगम से कोई सकारात्मक पहल नहीं होने पर आज सुबह नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने निगमायुक्त को प्रभावित परिवारों के बीच आने को कहा, और सुबह आयुक्त महोदय पूरे पी एच ई अमलो के साथ प्रभावित परिवार के बीच पहुंचे ! नेता प्रतिपक्ष ने आयुक्त महोदय से स्थाई हल निकालने को कहा अन्यथा वार्ड वासियों के साथ धरने पर बैठने की बात कही गई।

     पेयजल का स्थाई हल निकालने हेतु वार्ड वासियों और पार्षदों के साथ चर्चा कर तत्काल बोर खुदवाने हेतु जो बाधाएं आ रही थी उसे वार्ड वासियों के सहयोग से दूर किया,  इसके बाद आयुक्त महोदय जी ने बोर खुदाई का तत्काल आदेश भी दिया है।

    पार्षद सविता सुरेश गुप्ता ने कहां की पाइप लाइन विस्तार हेतु विगत 5 माह से जो हमने पार्षद निधि से कार्य हेतु पत्र दिया है इसे नहीं कराया जा रहा इसे भी तत्काल कराया जाए।

    सुरेश गुप्ता ने कहा कि कहीं पाइप सप्लायर कोई सत्ता पक्ष का चाहेता तो नहीं जिस पर महापौर और निगम प्रशासन दबाव नहीं बना पा रहा है और पाइप की सप्लाई बाधित हो रही है, जो भी सप्लायर हो तत्काल कार्यवाही हो और पानी से प्रभावित परिवारों को राहत मिले।

     संजय पांडे ने पीड़ित परिवारों से मिलकर आयुक्त को इसके तत्काल स्थाई निराकरण हेतु पहल करने की बात कही अन्यथा काले कानून को तोड़ते हुए वार्ड वासियों के साथ वार्ड में ही धरने पर बैठने की बात की राजपाल  कसेर ने लगातार आयुक्त पर दबाव बनाते रहे की अमृत योजना से वार्ड को जोड़ा जाए इससे प्रभावित परिवार को तत्काल राहत दी जा सके।

     प्रभावित परिवारों ने निगमायुक्त को आश्वस्त किया कि आप पेयजल आपूर्ति हेतु जो भी प्रयास करेंगे प्रभावित परिवार पूरा आपका सहयोग करेगा आप हमें इस भीषण गर्मी में पानी उपलब्ध कराएं अन्यथा हम सब सरकार के काले कानून को तोड़ते हुए वार्ड में ही धरने पर बैठेंगे !

 वार्ड भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से रोशन झा पुनिया भगत मंडल, रामनाथ आर्य महेश राव इंदर सिंह रमन पटेल अजय यादव बंटी दीपक चंदेल यूनुस खान कादर खान मनोरमा चौहान रामरति मंडल अनीता लहरें तारानगर सरस्वती चंदेल के साथ बहुत सारे वार्ड वासी उपस्थित थे।