जगदलपुर ब्लॉक एवं दरभा ब्लॉक के चुनावी आड़ मे हुवे विभिन्न ग्राम पंचायतो मे खुलके भ्रष्टाचार, बारी बारी कराऊंगा जांच सरपंचो द्वारा झूठा एफ.आई.आर फसाने की धमकियों से डरते नहीं ईमानदारी होगा खुलासा - नरेन्द्र भवानी




जगदलपुर ब्लॉक एवं दरभा ब्लॉक के चुनावी आड़ मे हुवे विभिन्न ग्राम पंचायतो मे खुलके भ्रष्टाचार, बारी बारी कराऊंगा जांच सरपंचो द्वारा झूठा एफ.आई.आर फसाने की धमकियों से डरते नहीं ईमानदारी होगा खुलासा - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर : मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष एवं जगदलपुर विधानसभा प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी ने ब्यान जारी कर जगदलपुर ब्लॉक एवं दरभा ब्लॉक अंतर्गत कइयों पंचायतो मे गांव की विकास हेतु पैसो का दुरूपयोग कर खुल के भ्रष्टाचार किया गया है का गंभीर आरोप लगाया है साथ ही जिम्मेदारो को चुनौती देते हुवे कहा की जांच ना करा सकूँ इसके लिए झूठे मामलो मे एफ.आई आर कराने फसाने की धमकियों को भी स्वीकार करते हुवे बारी बारी उन सभी पंचायतो का कार्यो पर भुगतान का सवाल के साथ जवाब मे कराएंगे जांच क्यूंकि बात गांव की भविष्य का है,विकास का है,जो होना चाहिए किन्तु भ्रष्टाचारी लोग केवल अपना पेट भरने मे लग जाते है और गांव के गली, सड़क, नाली, बिजली, पानी, भवन, जैसे मुलभुत सुविधाओ के लिए तरस जाते है,यह नहीं चलेगा जबकि इन्ही मुलभुत सुविधाओ हेतु विभिन्न प्रकार का योजना बनता है और उन्ही योजना के अंतर्गत पूरा सिस्टम नियमो को ताक मे रखकर भ्रष्टाचार कर देते है और बोलने वाला तक नहीं होता !
भवानी ने कहा है की अभी हाल ही मे दरभा ब्लॉक के छिंदगुर पंचायत, मुंडागढ़ पंचायत, कोलेंग पंचायत, कांदानार पंचायत मे वर्ष 2023-2024 अभी तक मे जितने कार्यो पर भुगतान हुवा वाउचर के साथ उन सभी कामो को देखने गया था 80% वह कार्य का अता पता ही नहीं ऐसे मे गांव का विकास कैसे संभव होगा !
आगे भवानी ने जगदलपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत कैकागढ़ के वर्ष 2022-2023 एवं वर्ष 2023-2024 के अब तक कार्यो का जो भुगतान हुवा वाउचर लेके कार्य देखने गया बेहद दुःख लगा लाखों लाखों रुपय खर्च हो गए किन्तु गांव का हाल अभी भी बत से बत्तर तो पैसा गया कहा कोई बोलने देखने वाला नहीं पर अब ऐसा नहीं होगा एक एक पर भवानी पड़ेगा भारी गांव के विकास से कोई समझौता नहीं !
भवानी ने आगे बताया है की जल्द ही बस्तर जिलाधिकारी जी मुलाक़ात कर सभी मामलो मे जांच हेतु देंगे ज्ञापन ताकि जांच की प्रक्रिया पूरा कर कम से कम लुटे गए पैसो का रिकवरी किया जा सके एवं दोषियों पर कार्यवाही भी शुनिश्चित हो सके !