CG:संत शिरोमणि रविदास ने समाज को कर्तव्य पथ पर चलने का दिया संदेश :पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा..




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ओटेबंध में आयोजित संत शिरोमणि रविदास जयंती* समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक बेमेतरा हुए शामिल..
संत शिरोमणि रविदास जी की छायाचित्र में माल्यार्पण कर क्षेत्रवासियो की खुशहाली की कामना..
इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि संत रविदास जी ऐसे महापुरुष थे,जिन्होंने समाज को नई दिशा के साथ-साथ नई सोच भी दी,संत रविदास जी बहुत ही सरल हृदय के थे और दुनिया का आडंबर छोड़कर हृदय की पवित्रता पर बल देते थे संत रविदास जी ने देश में फैले ऊंच-नीच के भेदभाव और जाति-पात की बुराईयों को दूर करते हुए भक्ति भावना से पूरे समाज को एकता के सूत्र में बाधने का काम किया था,संत रविदास जी द्वारा बनाए गए दोहों व पदों से आमजन मानस का उद्धार हुआ है, संत रविदास जी कहते है
हरि-सा हीरा छांड कै, करै आन की आस,ते नर जमपुर जाहिंगे,सत भाषै रविदास अर्थात हरी के समान कीमती हीरे को छोड़कर अन्य की आशा करने वाले अवश्य नरक को जाएंगे,यानी प्रभु की भक्ति को छोड़कर इधर-उधर भटकना व्यर्थ है उनके द्वारा बनाए गए दोहों व पद लोगों को सीख प्रदान करते थे,उन्होंने अपने मन, कर्म व वचनों से समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने का कार्य किया,उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि धर्म के नाम पर झगड़ा करना व्यर्थ है, इसलिए हमें उनके जीवन से प्ररेणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों पर चलना चाहिए,
इस अवसर अवनीश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, दयासिंह वर्मा पूर्व सदस्य मंडी बोर्ड,हरिराम साहू सरपंच, मिथलेश वर्मा अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत बेमेतरा, बोधन साहू, धनजय साहू,जयप्रकाश साहू, भावसिंह राज पूर्व सरपंच,तुलसी दौड़िया, विमल कर्मकार,आनदराम लहरे,दुर्गा सिवारे, बीरेंद्र तुर्काने,श्याम प्रकाश, भुवन लहरे,गोवर्धन लहरे,प्रेम मिर्ज़ा,आजू रसेल, जयप्रकाश राज,दीनदयाल लहरे,रमेश पाठक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, सामाजिक पदाधिकारी रहे उपस्थित