रंगपंचमी के अवसर पर स्काई रिच एजुकेशन सेंटर उदयपुर में विविध कार्यक्रम संपन्न।




उदयपुर सितेश सिरदार
भरत लाल गुप्ता उदयपुर :–स्थानीय स्काई रीच एजुकेशन हायर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर में रंग पंचमी व बसंत पंचमी के पावन अवसर पर होली स्नेह मिलन आयोजित किया गया lजिसमें मुख्य अतिथि नैतिक पेट्रोल पंप के संचालक श्री दीपक गर्ग विशिष्ट अतिथि सुश्री बुध कु व र बहन प्रतिष्ठित व्यवसाई श्री बाबूराम अग्रवाल अध्यक्ष श्री श्यामाचरण गुप्ता विद्यालय प्रबंधक प्राचार्य श्री आरपी गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए श्री कृष्ण राधा के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना करते हुए शुभारंभ किया गया lतदोपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथि स्वागत गीत सामाजिक एकता गीत ,वंदना ,प्रस्तुत किया गया !तदोपरांत प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम के संदर्भ में अपने प्रतिक्रिया प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का सम्मान किया ! संस्था प्रबंधक श्री एस सी गुप्ता ने ईश्वर आस्था शिक्षा एवं संस्कार तथा रंग पंचमी बसंत उत्सव पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कीl मुख्य अतिथि दीपक गर्ग ने कहा कि इस तरह के तीज त्यौहार तथा उत्सव की दीर्घकालीन प्रेरणा से बच्चों में नैतिक शिक्षा सात्विक विचार तथा धार्मिक आस्था के प्रति सशक्त भावनाओं का विकास होता हैl विशिष्ट अतिथि सुश्री बुध कुंवर बहन प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की सराहना किया l उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक एवं प्राचार्य तथा अन्य शिक्षकों का कार्यक्रम की सफलता पर बधाई देते हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना किया है l कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रतिष्ठित व्यवसाई श्री बाबूराम अग्रवाल ने कर्म ही पूजा है इस सिद्धांत को रेखांकित करते हुए सत्य कर्म तथा जीवन की आधारभूत सत्कर्म पर बल दिया है lकन्हाई राम बंजारा ने समाज को सशक्त तथा मजबूत बनाने में छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान को सर्वोपरि बताया l कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में बसंत उत्सव पर मटकी फोड़ करमा नित्य सुआ नित्य बाल नन्हे-मुन्ने बच्चों समेत अन्य कई मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए lउपस्थित ग्राम वासियों ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाते हुए भविष्य में भी इस तरह के विविध कार्यक्रम किए जाने हेतु नव पदस्थ प्राचार्य श्री आर पी गुप्ता प्रबंधक श्री एससी गुप्ता से यह अपेक्षा किया है कि इस तरह के कार्यक्रमों से na . सिर्फ विद्यालय ही नहीं अपितु बच्चे समाज को एक नई दिशा प्रदान करने में छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है l उक्त अवसर पर विविध कार्यक्रमों में मटकी फोड़ करमा नित्य सुआ नृत्य के साथ ही बाल नन्हे-मुन्ने बच्चों समेत अन्य कई मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस दौरान ब्लाक के अन्य कई सामाजिक व्यापारिक आध्यात्मिक तथा शैक्षणिक विधाओं में सेवारत गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति से छात्र-छात्राओं में कार्यक्रम के प्रति रुचि तथा उत्साह पाया गया।