पुलिस नक्सली मुठभेड़...कोबरा 208 व STF की संयुक्त कार्यवाही,घटनास्थल से बीजीएल व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद

पुलिस नक्सली मुठभेड़...कोबरा 208 व STF की संयुक्त कार्यवाही,घटनास्थल से बीजीएल व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद
पुलिस नक्सली मुठभेड़...कोबरा 208 व STF की संयुक्त कार्यवाही,घटनास्थल से बीजीएल व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद

 

सुकमा - सुकमा जिले में नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए लगातार पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. आज सुबह सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने बीजीएल व अन्य विस्फोटक सामग्री नक्सलियों की बरामद की है. 

 

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 6:00 सुकमा जिले के किस्टारम थाना क्षेत्र के डब्बामरका पुलिस कैंप से कोबरा 208 व STF की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान के लिए सकलेर क्षेत्र में रवाना किया गया था. और करीब 7 जंगल में मौजूद नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को अपनी ओर आता देख अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए हैं नक्सलियों पर जवाबी कार्यवाही की।

 

  घटना की जानकारी देते हुए सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि जवानों के जवाबी कार्यवाही में पांच से छह नक्सली घायल हो गए. जिन्हें सुरक्षाबल के जवानों ने घायल अवस्था में भागते हुए देखा. जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. मुठभेड़ रुकते ही जवानों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी. और घटनास्थल से नक्सलियों द्वारा दागे गए बीजीएल व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है. साथ ही जवानों ने इलाके को चारों तरफ से घेर रखा है. और इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है।