CG:नारद सिंह राजपूत की शिकायत पर जिले मे विकलांग प्रमाण पत्रों से नौकरी कर रहे लोगों की होगी अब जांच...जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ने जिले के बीइओ को तथ्यात्मक तथ्य प्रस्तुत करने दिए निर्देश...नियुक्ति उपरांत अधिकांश शिक्षकों ने नही कराया विकलांगता प्रमाणपत्रो का नवीनीकरण




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:सेवा निवृत्त शिक्षक नारद सिंह राजपूत ने 20 सिंतम्बर 2022 को कलेक्टर बेमेतरा के पास सन 2007 में अपात्र विकलांगता प्रमाण पत्र से शिक्षाकर्मी वर्तमान में सहायक शिक्षक एल बी की नियुक्ति जिले के चारो जनपद में हुए अनियमितता पर शिकायत किए थे जिस पर कलेक्टर बेमेतरा ने डीईओ को 22 सिंतम्बर को ही जांच के लिए पत्र लिखा
*जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ने जिले के बीइओ को तथ्यात्मक तथ्य प्रस्तुत करने दिए निर्देश*
कलेक्टर बेमेतरा के निर्देश पर 29 सिंतम्बर 22 को डीईओ ने जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को सम्बंधित शिक्षकों से उनके नियुक्ति में प्रस्तुत विकलांगता प्रमाणपत्रो का वेरिफिकेशन कर 20 अक्टूबर 2022 तक अपने अभिमत के अनुसार प्रस्तुत करने निर्देश जारी किए है
नियुक्ति उपरांत अधिकांश शिक्षकों ने नही कराया विकलांगता प्रमाणपत्रो का नवीनीकरण*
शासन के नियमानुसार विकलांगता प्रमाण पत्रों से नौकरी करने वालो को हर तीन वर्षों बाद नवीनीकरण कराने और विभाग में मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी नवीनीकृत प्रमाण पत्रों को जमा करना अनिवार्य शर्ते रहती है लेकिन बेमेतरा जिले में इसका अधिकांश लोगों ने पालन नही किया अब जांच में मेडिकल बोर्ड से कराना होगा प्रति परीक्षण तभी मिलेगा नौकरी में लाभ अन्यथा जा सकती है नौकरी