जगदलपुर नगर निगम अंतर्गत छत्रपति शिवा जी वार्ड के डोंगरिपारा मे लगभग 250 घर के पास ना है चलने को सड़क, ना है पिने कि पानी, जिम्मेदार मस्त निंदनीय - नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर नगर निगम अंतर्गत छत्रपति शिवा जी वार्ड के डोंगरिपारा मे लगभग 250 घर के पास ना है चलने को सड़क, ना है पिने कि पानी, जिम्मेदार मस्त निंदनीय - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर नगर निगम अंतर्गत छत्रपति शिवा जी वार्ड के डोंगरिपारा मे लगभग 250 घर के पास ना है चलने को सड़क, ना है पिने कि पानी, जिम्मेदार मस्त निंदनीय - नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर नगर निगम अंतर्गत छत्रपति शिवा जी वार्ड के डोंगरिपारा मे लगभग 250 घर के पास ना है चलने को सड़क, ना है पिने कि पानी, जिम्मेदार मस्त निंदनीय - नरेन्द्र भवानी

छत्रपति शिवाजी वार्ड डोंगरीपारा के लोगो को कई वर्षो से भाजपा और कांग्रेस ने मुलभुत सुविधा के नाम पर केवल ठगने का किया है काम अब तक ना सड़क, ना पेयजल निंदनीय - नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर। मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी सुबह कि बारिश मे सहयोगियों के साथ समस्या पर जनसंवाद यात्रा जगदलपुर नगर निगम के शिवाजी वार्ड डोंगरीपारा पहुंची जहां पर समस्या का अम्बार देखने को मिला बेहद भरे दुखी मन से भवानी ने बताया कि यहाँ के 250 से ऊपर घर वालों का मौलिक हक अधिकार का हनन कर होता देख रहे जिम्मेदार नेता अधिकारी कैसे हालात मे लोगो को जीवन यापन करने को मजबूर किया जा रहा है बेहद निंदनीय है - मोहल्ले मे चलने कि स्थिति इतनी दयनीय है कि किसी सुःख दुःख मे पानी टेंकर कि जरूरत पडती है तो पानी का टेंकर तक यहाँ पहुँच नहीं सकता वही किसी भी नागरिक का यहाँ तबियत बिगड़ा तो उपचार दिलाने हेतु एम्बुलेंस तक पहुँच नहीं सकता यहाँ,वही पेयजल कि समस्या का विकराल समस्या है लोगो को पिने का पानी के लिए हर रोज जूझना पड़ता है !

भवानी ने कहा विडम्बना यह है कि जगदलपुर शहरी क्षेत्र के अंतर्गत लोगो को अपने मुलभुत सुविधा के लिए तरसना पड़ रहा है फिर जिम्मेदार अधिकारी व नेता कर क्या रहे है बेहद चिंता का विषय है !

समस्या पर संवाद यात्रा मे शामिल नरेन्द्र भवानी बस्तर जिलाध्यक्ष, मोहसीन खान इवेंट मैनेजर, तरुण सेन नगरनार ब्लॉक अध्यक्ष,राजा राम सिंह,सुखलाल नेताम,हरी कश्यप,अभिमन्यु,विकाश कुशवाह,नर्सिंग मौर्य,राकेश कश्यप एवं अन्य उपस्थित रहे !