बेमेतरा शहर बाजार मेंअतिक्रमण के शिकायत पर बेमेतरा SDM सुरूचि सिंह IAS ने किये निरीक्षण




संजू जैन 7000885784
बेमेतरा :नवीन मार्केट में पार्किंग स्थल में बहुत ज्यादा अतिक्रमण की शिकायतें प्राप्त हो रहा था शिकायत के बाद बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह IAS द्वारा आज स्थल का निरीक्षण किया गया यहां सीएमओ और नगर पालिका की टीम और शहर राजस्व टीम भी उपस्थित रहे। नवीन मार्केट को व्यवस्थित करने के लिए एसडीएम ने निर्देश दिए। आने वाले सप्ताह में ठेले वालों की मीटिंग ली जाएगी और नवीन मार्केट वेंडिंग जोन की स्थापना की जानी प्रस्तावित है। इस पार्किंग एरिया का उपयोग हो पाएगा और मार्केट में चलने के लिए खाली जगह भी रहेगी। नगर पालिका द्वार ठेले वालों का सर्वे किया जाएगा ताकि पीएम स्वधिनी योजना के अंतर्गत उनको दस हजार और बीस हजार रुपए का ऋण दिया जाएगा। जूता बनाने वालों और पारंपरिक कारीगरों को पौनी पसारी में जगह दी जाएगी और स्ट्रीट फूड और सब्जी विक्रेताओं को पौनी पसारी के पास जगह दी जाएगी।नगर एवं राजस्व प्रशासन के अनुसार यह भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्र को व्यवस्थित करने के लिए महत्वपूर्ण है और इससे बाजार की सुंदरता भी बढ़ेगी, जिससे विक्रेताओं और ग्राहकों को आसानी होगी। इस निरीक्षण के अवसर पर भुपेंद्र उपाध्याय सीएमओ सहित पुरे टीम उपस्थित रहे