कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना के तहत दरभा मंडल के शक्तिकेन्द्र छिंदबहार के कखनार बूथ व कोयनार बूथ एवं गुरु गोविंद सिंह वार्ड शक्ति केंद्र की बैठक संप्पन

कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना के तहत दरभा मंडल के शक्तिकेन्द्र छिंदबहार के कखनार बूथ व कोयनार बूथ एवं गुरु गोविंद सिंह वार्ड शक्ति केंद्र की बैठक संप्पन
कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना के तहत दरभा मंडल के शक्तिकेन्द्र छिंदबहार के कखनार बूथ व कोयनार बूथ एवं गुरु गोविंद सिंह वार्ड शक्ति केंद्र की बैठक संप्पन

भाजपा बस्तर प्रभारी लोकेश कावड़िया से उपस्थित

 जगदलपुर -- कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी कार्य विस्तार योजना के तहत भाजपा बस्तर प्रभारी लोकेश कावड़िया की उपस्थिति में दरभा मंडल के शक्तिकेन्द्र छिंदबहार के कखनार बूथ व कोयनार बूथ की बैठक की गई।

 मंगलवार को दरभा मंडल के ककनार बूथ क्रमांक 219 एवं कोएनार बूथ क्रमांक 221 व गुरु गोविंद सिंह वार्ड शक्ति केंद्र बूथ क्रमांक 170 मे बूथ समिति के सदस्य व पन्ना प्रमुख मौजूद रहें। घर घर संपर्क भी किया गया।

लोकेश कावड़िया ने कहा 15 साल भाजपा की सरकार ने अनेको विकास कार्य किये है।छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार विफल रही है।गंगा जल की कसम खाने वाली झूठी कांग्रेस सरकार जनता के सामने बेनकाब हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब शोषित वंचित लोगों की सेवा की है। अगले वर्ष होने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा का परचम लहराना है। राज्य सरकार की विफलताओं को घर-घर पहुंचाने की जरूरत है।

 बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री रामाश्रय सिंह ,वेदप्रकाश पांडे ,संग्राम सिंह राणा, लक्ष्मी कश्यप,मनोज पटेल, धरमुराम मंडावी, हरिप्रसाद , बिजली बैध, रीता वैश्य,योगेश शुक्ला, मालती सोढ़ी, श्रीस मिश्रा,श्यामबती, गायत्री तिवारी,सूबेदार,सतीश बाजपेई,सीताराम नाग,धनसिंह, सुकमन ,सुकदेव, उर्मिला सोनी, बागमती सोनी,नरसिंह, कूपा मौर्य, लछन कश्यप, कमला मौर्य, चन्दर कशयप, हिरमे बाई, सोनमती, नडगु,बोटी,मदन,बोटी राम,भारत,रामनाथ, तुलसी बाई, झितरी, पार्वती, लखमी, कोयदे,सुकमती, कैलाश, रायधर एवं कोयनार बूथ से तुलाराम कश्यप,दमोदर बघेल बबलू कश्यप,गदाधर कशयप, दशमू यादव,बंगलु,सोमारू सहित वार्ड के  कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।