CG:रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ से राइस मिलर्स एसो.छत्तीसगढ़ की ओर से 300 टन चावल भेजा जाएगा अयोध्या...योगेश अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष

CG:रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ से राइस मिलर्स एसो.छत्तीसगढ़ की ओर से 300 टन चावल भेजा जाएगा अयोध्या...योगेश अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष
CG:रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ से राइस मिलर्स एसो.छत्तीसगढ़ की ओर से 300 टन चावल भेजा जाएगा अयोध्या...योगेश अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष

संजू जैन 7000885784
रायपुर : छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन 300 टन चावल अयोध्या भेजेगा।एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि रामलला की जन्मभूमि में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर उनके ननिहाल से ये योगदान किया जाना स्वाभाविक है। प्रदेश में 2500 राइस मिलें हैं और प्राण- प्रतिष्ठा समारोह में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की प्रसादी के लिए इन मिलों से "मायरा' के रूप में विभिन्न तरह के चावल 11 ट्रकों से भेजे जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन ट्रकों को रवाना करेंगे। कारसेवकपुरम में विहिप के संगठन महामंत्री विनायकराव, केन्द्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने योगेश और उनकी पत्नी का सम्मान किया।