लखनपुर के दूरस्थ ग्राम लब्जी में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का हुआ समापन।

लखनपुर के दूरस्थ ग्राम लब्जी में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का हुआ समापन।
लखनपुर के दूरस्थ ग्राम लब्जी में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का हुआ समापन।

लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर क्षेत्र के ग्राम लबजी में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण के लिए लगा चौपाल दिन बुधवार 21 अप्रैल को 10 गांव का 91 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें पीएचई विभाग से 22 सहकारिता विभाग से 1खाद्य विभाग से 6 पंचायत विभाग से 24 पीएमजीएसवाई विभाग से1 पीएमजीएसवाई विभाग से1 जल संसाधन विभाग से तीन विद्युत विभाग से छह क्रेडा विभाग से छह दूरसंचार विभाग से1 वन विभाग 1से 4 राजस्व विभाग से 11 शिक्षा विभाग से 2 स्वास्थ्य विभाग 1से कृषि विभाग से एक जिसमें मुख्य रुप से लूनड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम जी के द्वारा कुछ आवेदन का तत्काल निराकरण किया गया और कुछ किसानों को मक्का का बीज तथा दिया गया विद्यार्थियों को खेल सामग्री बैट बॉल वह ड्रेस का वितरण किया गया 10 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने उपस्थित होकर अपनी समस्या की जानकारी दी और प्रीतम राम के द्वारा शिविर में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना का विस्तार से जानकारी दिया गया हाथी प्रभावित क्षेत्र लोटा ढोढ़ी के किसानों की क्षतिपूर्ति के लिए विधायक जी ने निर्देश दिए तथा जहां भी जल का पानी का लाइट का जो भी समस्या है उसे तत्काल निराकरण करने की अधिकारियों को निर्देश दिया गया ग्राम क्योरी के लोगों के द्वारा मोबाइल एटीएम के लिए मांग किया गया जिसे जल्द से जल्द विधायक जी के द्वारा पूरा किया जाएगा आश्वासन दिया गया वन एवं वन्य जीव से संबंधित विभागीय योजनाओं की वृहद स्तर पर जानकारी दी गई जिसमें जनप्रति निधि परदेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव जनपद अध्यक्ष मोनिका सिंह पैकरा जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव जनपद सीईओ अजय सिंह चौपाल के डायरेक्टर गंगाराम पैकरा पार्षद अमित बारि रविंद्र सोनी अनिल वर्मा शैलेश पांडे मकसूद हुसैन शैलेंद्र गुप्ता इरशाद खान जिला सचिव गप्पू खान व अपर कलेक्टर धुर्वे जिले के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।