बस्तर  सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक बस्तर बेटा नवनीत चांद  का जन्मदिन 

बस्तर  सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक बस्तर बेटा नवनीत चांद  का जन्मदिन 
बस्तर  सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक बस्तर बेटा नवनीत चांद  का जन्मदिन 

बस्तर जिले के ब्लॉक स्तर में अस्पतालों के मरीजों ,वृद्ध आश्रम  एवं विकलांग बच्चों के बीच में किया जाएगा फल वितरण, वृद्धों का किया जाएगा सम्मान


जगदलपुर । जब पहली बार कोरोना के संक्रमण ने सुरसा की तरह मुहं  फैलाया तो गली -गली सड़क सड़क सन्नाटा पसर गया. ऐसे में कुछ लोगों ने देवदूतों की तरह जरूरतमन्दों तक सहायता पहुंचाने का बीड़ा उठाया उनमें से एक नाम है नवनीत चांद बस्तर के युवा नेता चांद किसी नाम के मोहताज नहीं है ।

कोरोना के समय काल में जिन्होंने ना केवल गांव से शहर तक आम जनता को अपनी मदद पहुंचाई बल्कि कठिन समय मे आपदा को अवसर में बदलने का निर्णय लेते हुए कुछ कर गुजरने का जज्बा रखने वालों के साथ मिलकर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा नामक ऐसे संगठन को खड़ा किया जिसकी आज बस्तर के साथ छत्तीसगढ़ में भी अपनी एक पहचान है। हो भी क्यों ना हो इस संगठन ने बस्तर के साथ आम जनता के समस्या को लेकर निरन्तर लड़ाइयां लड़ी है ... इसी मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक .. एवं जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवनीत चांद का 18 मई को जन्मदिवस है ।

चाहे मुक्तिमोर्चा के अगुवाई करने वाले के रूप में हो या फिर जनता कांग्रेस के सिपाही के रूप में बस्तर में आम समस्याओं से कारपोरेट सेक्टर तक कि समस्या गली सड़क से लेकर निजीकरण,उपराजधानी की मांग ,रेल आंदोलन जैसे गंभीर    बड़े और बस्तर के विकास से जुडे विषय इन सबको लेकर नवनीत की अपनी खास मौजूदगी दिखती है और वे पुरजोर बस्तर हित की लड़ाई को बस्तर से प्रदेश की राजधानी व दिल्ली तक पहुचाने डटे दिखते है  यही कारण है कि बस्तर के बेटा रूप में जन जन के चहेते बन चुके नवनीत चांद के जन्मदिन को यानि 18 मई को बस्तर सेवा दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय मोर्चा एवं पार्टी द्वारा लिया गया है ।

इस अवसर पर बस्तर में उनके समर्थकों के साथ मुक्तिमोर्चा एवं जनता कांग्रेस ब्लाक- ब्लॉक स्तर में अस्पतालों के मरीजों के साथ वृद्धा आश्रमो में फल वितरण व उनका सम्मान और विकलांग बच्चों के बीच पहुंच कर फल वितरण किया जाएगा । मोर्चा के साथ जे कांग्रेस एवं नवनीत के समर्थकों में उक्त जन्मदिन को लेकर अभी से उत्साह दिखने लगा है।