CG:बेमेतरा जिले से हजारों की संख्या में रायपुर हडताल में पहुंचे हैं..आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका
संजू जैं:7000885784
बेमेतरा(रायपुर):छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका कल्याण संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 03 दिवसीय हडताल पर है जिसका आज लास्ट दिन है और.आज बेमेतरा जिले सहित छत्तीसगढ़ के हर जिलों से लाखों की संख्या में पहुंचे है राजधानी रायपुर के बूढ़ा पारा धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । इस आंदोलन में लाखों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका धरने पर बैठे हैं

छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ बेमेतरा जिलाध्यक्ष विद्या जैन ने बताया कि सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को कलेक्ट्रेट दर पर मानदेय दिए जाने का आश्वासन दिया था सरकार बने 3 साल बीत चुके हैं बावजूद इसके अब तक कार्यकर्ताओं को इसका लाभ नहीं मिला है । अब नाराज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बरसात में भीग कर भी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं ।

श्री मति जैन ने आगे बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का विभिन्न मांगों को लेकर रायपुर में धरना प्रदर्शन चल रहा है । इस प्रदर्शन में भाग लेने जिले बेमेतरा जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रायपुर पहुंचे हैं । इन्हें रोकने के लिए अलग - अलग थाना क्षेत्र में पुलिस बल लगाए गए है, प्रदर्शनकारी महिलाओं को रोकने के लिए पुलिस आने जाने वाले वाहनों की तलाश कर रही है और चिन्हित कार्यकर्ताओं को वाहनों से उतारकर समझा - बुझाकर वापस भेजा जा रहा है । इससे नाराज होकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रोड पर ही नारे बाजी करते बैठ गई है ,
शासन मांग पूरा नही कर पा रही है तो तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है लेकिन हमारी बहने डरने वाली नही है हमको जहा भी पुलिस रोकेगी वही हल्ला मचाया जायेगा

