पुलिस पार्टी पर जान लेने की नियत से फायरिंग और आईईडी ब्लास्ट करने वाले नक्सली को पुलिस धर दबोचा




*सुकमा-दिनांक 29.04.2021 को केरलापाल थाना क्षेत्र में रवापारा जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग व आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल 01 नक्सली आरोपी गिरफ्तार*
*ग्राम कोयाबेकूर , मंदिरपारा का निवासी है । आरोपी नक्सली । थाना केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोयाबेकूर के मंदिरपारा के पास से हुई गिरफ्तारी*
*जिलाबल , डीआरजी एवं 02 री वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही*
सुकमा में श्री सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर ( छ.ग. ) एवं श्री के.एल. ध्रुव पुलिस अधीक्षक सुकमा ( छ.ग. ) के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 07.06 . 2021 को थाना केरलापाल से सीआरपीएफ एसी . योगेन्द्र यादव के हमराह 02 वाहिनी सीआरपीएफ एवं निरी . शैलेन्द्र नाग , थाना प्रभारी केरलापाल के हमराह जिलाबल व डीआरजी की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान हेतु ग्राम कोयाबेकूर की ओर रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान ग्राम कोयाबेकूर के मंदिरपारा के पास 01 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख लुकने / छिपने व भागने की कोशिश कर रहा था । जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ करने पर अपना नाम पोड़ियामी केसा पिता हिड़मा उम्र 25 वर्ष साकिन कोयाबेकूर , मंदिरपारा , थाना केरलापाल , जिला सुकमा ( छ . ग . ) का निवासी होना बताया गया तथा मौके पर तलाशी लेने पर 01 प्लास्टिक का थैला मिला जिसमें क्रमश : 01. 05 जून को दण्डकारण्य बंद सफल बनावे संबंधी पर्चा 10 नग , 02. माओवादियों के कोरोना ग्रस्त होने के पुलिसिया मुद्दे व विशैली प्रचार का विरोध करने संबंधी पर्चा 10 नग , 03. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( माओवादी ) दक्षिण सब जोनल ब्यूरो संबंधी पर्चा 10 नग , 04. मोकुर ( सिलगेर ) गांव में सीआरपीएफ नवीन पुलिस कैम्प को वापस लो संबंधी नारा का पर्चा 10 नग एवं 05. गोंडी भाषा में शासन विरोधी नारा का पर्चा 12 नग बरामद किया गया ।
उक्त नक्सली आरोपी को थाना केरलापाल लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रतिबंधित माओवादी संगठन सदस्य के रूप में कार्य करना बताया गया ।
नक्सली आरोपी दिनांक 29.04.2021 को ग्राम रवापारा जंगल पहाड़ी में पुलिस पार्टी पर फायरिंग व आईईडी विस्फोट करने की घटना में अपने अन्य नक्सली साथियों के साथ शामिल था । उक्त घटना में डीआरजी के 02 जवान घायल हुये थे । घटना पर थाना केरलापाल में अप.क्र . 07/2021 धारा 147 , 148 , 149 , 307 , 120 ( बी ) भादवि . 25 , 27 आर्स एक्ट , 3 , 4 , 5 वि.प. अधिनियम् का प्रकरण पंजीबद्ध है ।
उक्त नक्सली आरोपी को दिनांक 07.06.2021 को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 08.06.2021 को माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिला किया गया