बड़े सड़क हादसों को न्यौता दे रहा मुख्य चौराहा, न संकेतांक बोर्ड लगे न कोई बैरियर - बबीता माड़वी अध्यक्षा(न पं दोरनापाल)

बड़े सड़क हादसों को न्यौता दे रहा मुख्य चौराहा, न संकेतांक बोर्ड लगे न कोई बैरियर - बबीता माड़वी अध्यक्षा(न पं दोरनापाल)

सुकमा - दोरनापाल नगर के मुख्य चौराहे के संगम पर दुपहिया एवं चारपहिया वाहनों के गति पर नियंत्रण करने के लिए न कोई संकेतांक बोर्ड हैं और न कोई बैरियर लगाया गया है। इससे जहां एक ओर हादसे होते हैं वहीं दूसरी ओर वाहन भी बेेतरतीब दौड़ते हैं। हर समय हादसों का खतरा रहता है।

 

दुपहिया एवं चारपहिया वाहनों के गति पर नियंत्रण करने हेतु बेरिंगेट्स लगाने की आवश्यकता

 

राष्ट्रियराज्य मार्ग 30 जगदलपुर कोन्टा एवं उडिसा- जगरगुण्डा मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली नगर के संगम पर दुपहिया एवं चारपहिया वाहनों के गति पर नियंत्रण करने हेतु बेरिंगेट्स लगाने की आवश्यकता है । क्योंकि ये मुख्य चौराह होने के कारण चारो ओर से गाड़िया हमेशा चलती रहती है ।बेरीगेटे नही होने के कारण कोई भी वाहन चालक का ध्यान इस ओर नहीं होता कि शहर के अन्दर एवं मुख्य चौराहे पर अपनी गति को नियंत्रण में रखे । जिससे कई बार सड़क दुर्घटना भी हो चुके हैं। इन सड़क हादसे को रोकने के लिए बेरियर लगाने की आवश्यकता है।

 

नगर पंचायत अध्यक्षा बबीता माड़वी ने चौराहे पर बेरीगेट लगाने के लिए थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

 

दोरनापाल मुख्य मार्ग के चौराहे पर बेरियर लगवाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्षा बबीता माड़वी ने दोरनापाल थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े को ज्ञापन दे कर होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को होने से रोकने के लिए जल्द जल्द से बेरिगेट लगवाने का निवेदन किया है।

 

सड़क पर बेतरतीब दौड़ते वाहनों के गति पर नियंत्रण करने के लिए जल्द से जल्द बेरियर लगाया जायेगा और ऐसे लोगो पर चलानी कार्यवाही भी की जायेगी - सुरेश जांगड़े थाना प्रभारी