IAS पोस्टिंग BIG NEWS: इस IAS की केन्द्र सरकार में पोस्टिंग.... नई दिल्ली में आवासीय आयुक्त का पद हुआ रिक्त.... जानिए किनको केन्द्र सरकार में मिली प्रतिनियुक्ति.... देखें आदेश.....
The post of residential commissioner fell vacant in New Delhi IAS got deputation in the central government




...
नई दिल्ली। दिल्ली में आवासीय आयुक्त एम गीता की केन्द्र सरकार में पोस्टिंग हो गई है। उनकी केन्द्रीय कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर पोस्टिंग हुई है। आईएएस की 97 बैच की अफसर गीता को प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए राज्य सरकार ने सहमति दे दी थी और अब उनकी पोस्टिंग हो गई है।
माना जा रहा है कि उन्हें जल्द रिलीव किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ शासन में 1997 बैच की आईएएस अधिकारी एम गीता को केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति दी गई है। गीता को भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर नियुक्ति दी गई है।
एम गीता वर्तमान में दिल्ली में छत्तीसगढ़ शासन के आवासीय आयुक्त के पद पर कार्यरत थी। आईएएस एम गीता के केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने से एक बार फिर दिल्ली में आवासीय आयुक्त का पद रिक्त है। नौकरशाही में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि दिल्ली में अगला आवासीय आयुक्त कौन होगा।
गौरतलब है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच समन्वय बनाने में आवासीय आयुक्त की अहम भूमिका होती है, लेकिन स्वास्थ्यगत कारणों से एम गीता उतनी सक्रियता से काम नहीं पा रही थीं।