टॉयलेट के अंदर गंदी हरकत कर रहे थे युवक-युवती.... महिला शौचालय में इश्क के नशे में डूबे थे युवक-युवती.... देखकर महिला सिपाही के उड़े होश.... जमकर किया हंगामा.... अचानक पहुंची महिला सिपाही तो कर दिया ये कांड.....
The young man and the girl were in such a condition in the women toilet seeing the female soldier senses




...
डेस्क। नोएडा के सेक्टर-62 गोलचक्कर के पास महिला शौचालय में सोमवार शाम एक कंपनी का मैनेजर व युवती अश्लील हरकत कर रहे थे। महिला सिपाही ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर टोका तो दोनों ने कहा कि आपका काम हम जैसे लोगों को सुरक्षा देना है। इसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले आई चालान कर दिया। पुलिस के मुताबिक, पकड़े जाने पर युवक-युवती निजी जिंदगी होने की बात कहकर शोर मचाने लगे। ऐसे में कई लोग जुट गए।
महिला सिपाही से दोनों काफी देर तक बहस करने लगे। थोड़ी देर में पुलिस वहां पहुंची और दोनों को कोतवाली सेक्टर-58 ले आई। पुलिस ने शांतिभंग व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया। युवक की पहचान अंकित के रूप में हुई है जो सेक्टर-6 की एक कंपनी में मैनेजर है। नोएडा में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सैकड़ों की संख्या में शौचालयों का निर्माण किया गया है।
महिलाओं के लिए विशेष कर पिंक टॉयलेट बनाया गया है। जिससे कि वहां बेझिझक होकर इसका उपयोग कर सके। लेकिन जब इन सुविधाओं का उपयोग प्रेमी युगल अपने प्रेम के इजहार के लव नेस्ट के लिए करने लगे। तो हैरानी होना स्वभाविक है। ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर 62 स्थित महिला शौचालय में हुआ जब एक महिला सिपाही शौचालय के उपयोग करने वहां पहुंची तो एक युवक और युवती इश्क में डूबे नजर आए।
जब महिला सिपाही ने दोनों को टोका तो दोनों उसके साथ बदसलूकी करने लगे। तब महिला सिपाही ने थाने की पुलिस को सूचना दी और मौके पर अन्य पुलिसकर्मियों को बुला लिया। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाया और शांति भंग की धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।