एक परिपूर्ण जीवन (परफेक्ट लाइफ) के लिए आपके विचार क्या है? पढ़े विस्तार से..

एक परिपूर्ण जीवन (परफेक्ट लाइफ) के लिए आपके विचार क्या है? पढ़े विस्तार से..

NBL,.24/02/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. मेरे प्रिय पाठको एक परिपूर्ण जीवन (परफेक्ट लाइफ) के लिए आपके विचार क्या है? पढ़े विस्तार से.. 

जवाब: भक्त कबीर जी ने एक बात कही है, रुखी सुखी खाय के ठंडा पानी पी। यानी जो भी खाने को मिला खाओ और फिर पानी पी कर अपनी जिंदगी बिताओ। फिर भी आज के समय में ये बहुत ही मुश्किल है। हम लोगों का लगाव भौतिक चीज़ों से बहुत ज्यादा लगाव  है और वही हमारे दुख की मुख्य कारन है। फिर भी कुछ बातें है आप अपने आप से smjhouta अगर आप जिंदगी में कर लिए तो आप अपना जीवन अच्छे से बिता सकते हैं। जिसकी नाम है संतुष्ट होना अपने आप मे तो आप दुनिया की सबसे ताकतवर खुशहाल व्यक्ति है। 

अच्छा स्वास्थ :-- बिना अच्छे स्वास्थ के आप अपना जीवन ख़ुशी के बिता ही नहीं पायेंगे इसलिए जिंदगी में अच्छा स्वास्थ होना बहुत जरूरी है। आप ने देखा होगा बहुत से लोगों की जिंदगी बहुत बड़ी होती है और वो लंबी उम्र तक जीते है क्योंकि उनकी सेहत अच्छी होती है। नहीं होती तो उनके लिए पल पल मौत के बराबर होता है। इस लिए अच्छी सेहत तो होना जरुरी है।

वो कार्य जिसे आप पसंद करें :-- जीवन में अगर ख़ुशी से जीना है तो आप को वही काम करना पड़ेगा जिसमे आप को ख़ुशी मिलती हो अन्यथा आप के लिए वो काम ही दुःख का कारण बन जाएगा। मैंने बहुत से लोगों को देखा है वो लाखों रूपए कमा रहे हैं पर वह उस काम से ख़ुश  नहीं है वह उस काम से संतुष्ट नहीं है तो क्या मतलब उस काम की या उस दौलत की जबकी कुछ लोग भले कम पैसे कमाते है पर वो खुश है क्योंकी वो अपनी मर्ज़ी का काम कर रहे हैं।

जीवन में एक उद्देश्य :-- बिना उद्देश्य जीवन को जीना बिलकुल वैसा ही है जैसे एक गाड़ी की ब्रेक फेल हो जाना है और वो बिना रुके अपनी मंजिल तक चले जा रही है बिना लक्ष्य के वैसे ही हमारी जिंदगी में भी एक उदेश्य तो होना ही चाहिए अन्यथा इस जीवन को जीने का कोई फायदा नहीं।

वो प्यार जिसे आप चाहते हो :-- आप किसी को प्यार करते हैं पर वो किसी और को प्यार करता है। तो आप का जीवन उनके प्यार के बिना बिलकुल नीरस हो जाता है। अगर जिंदगी में कोई ऐसा हो जो आपको भी आपके जितना प्यार करे तो जिंदगी अच्छे से कट जायेगी। आधे से ज्यादा लोग तो सिर्फ इस लिए खुश नहीं रह पाते क्योंकि उन्हें उनकी मर्ज़ी का प्यार नहीं मिल पाता। लेकिन यह उनकी भ्रम है, आप खुश रहो आपके चेहरे मे चिंता का भाव बिल्कुल भी नही दिखनी चाहिए, तो आपके जीवन मे प्रेम खुद ब खुद चलकर आएगी। बियस्त रहो मस्त रहो आप खुश रहो और आपके खुशी को ही देखकर तो प्यार देने आपको आएगी आपके परिवार व आपके चाहने वाले लोग। अपने को लायक बनाओ उस प्यार के।