CG प्रधान पाठक ने खुदकुशी : शिवनाथ नदी में कूदकर लगा दी छलांग, सुसाइड नोट में लिखकर कही ये बात ,जाँच में जुटी पुलिस , पढ़िये पूरा मामला…….




बेमेतरा 10 सितंबर 2021। बेलारी के प्रधान पाठक ने नदी में कूदकर जान दे दी है। मृतक प्रधान पाठक का नाम सुदर्शन प्रशाद कोसरिया था। शिक्षक ने सुबह नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
जानकारी के मुताबिक बेमेतरा के शिवनाथ नदी में सुबह अपनी बाइक से शिक्षक पहुंचा था। यहां पर बाइक खड़ी करने के बाद वो नदी में कूद गए थे। नदी में छ्लांग लगाता देख आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत बेमेतरा पुलिस को दी।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने टेमरी गांव से गुजरने वाली शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां बाइक खड़ी मिली। तलाशी लेने के दौरान एक डायरी बरामद हुई, जिससे पता चला कि नदी में कूदने वाले सुदर्शन प्रसाद कोसरिसा (55) ग्राम बेलारी में प्रधान पाठक थे।
थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश अवधिया ने बताया कि नदी में बहाव तेज होने के कारण काफी तलाश के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका था। गुरुवार को सिमगा क्षेत्र में शव होने की जानकारी मछुआरों से मिली थी। इसके बाद शव की शिनाख्त हो सकी। TI अवधिया ने नया भारत को बताया कि बाइक से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उसमें प्रधान पाइक ने खुदकुशी के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताया है। साथ ही किसी को कोई तकलीफ हुई हो तो उसके लिए माफी भी मांगी है।