CG- टीचर की मिली लाश: पेड़ पर फंदे से लटका मिला डिप्टी कलेक्टर के भाई का शव... पत्नी शिक्षिका... आत्महत्या की आशंका... जांच में जुटी पुलिस....
Chhattisgarh, Teacher body found, Dead body of deputy collector brother found hanging on tree Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद में डिप्टी कलेक्टर के शिक्षक भाई की लाश मिली है. शिक्षक का शव फंदे पर लटका मिला. मृतक के छोटे भाई डिप्टी कलेक्टर हैं. मृतक और उनकी पत्नी शिक्षक हैं. लाश बांध किनारे बबूल के पेड़ में लटकता मिला. मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है. देवरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की पंचनामा कार्रवाई में जुटी.




Chhattisgarh, Teacher body found, Dead body of deputy collector brother found hanging on tree
Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद में डिप्टी कलेक्टर के शिक्षक भाई की लाश मिली है. शिक्षक का शव फंदे पर लटका मिला. मृतक के छोटे भाई डिप्टी कलेक्टर हैं. मृतक और उनकी पत्नी शिक्षक हैं. लाश बांध किनारे बबूल के पेड़ में लटकता मिला. मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है. देवरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की पंचनामा कार्रवाई में जुटी. (Chhattisgarh, Teacher body found, Dead body of deputy collector brother found hanging on tree, Balod News)
शिक्षक का नाम सरोज कुमार रावटे है, जो भंडेराभाठा स्कूल में पढ़ाते हैं. मृतक और उनकी पत्नी फरदफोड़ स्कूल में ही पदस्थ हैं. सरोज के छोटे भाई गोकुल रावटे डिप्टी कलेक्टर के तौर पर जगदलपुर में पदस्थ हैं. आज सुबह घर से निकले थे जिनकी लाश बांध किनारे बबूल के पेड़ में लटकता मिला. (Chhattisgarh, Teacher body found, Dead body of deputy collector brother found hanging on tree, Balod News)