CG छुट्टी ब्रेकिंग : कारखानों, संस्थाओं में कार्यरत श्रमिक कर्मचारियों को मिलेगा अवकाश… इस दिन रहेगी छुट्टी….
Chhattisgarh holiday रायपुर 21 जून 2022। त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन 2022 हेतु मतदान के दिन कारखाना अधिनियम 1948 तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम-1953 के अंतर्गत आने वाले कारखानों, संस्थाओं के स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिक कर्मचारियों के मतदान दिन 28 जून 2022 को राज्य शासन द्वारा संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश घोषित किया गया है। CG Holiday Breaking: Workers working in factories, institutions will get leave…… this day will be a holiday…




Chhattisgarh holiday
रायपुर 21 जून 2022। त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन 2022 हेतु मतदान के दिन कारखाना अधिनियम 1948 तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम-1953 के अंतर्गत आने वाले कारखानों, संस्थाओं के स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिक कर्मचारियों के मतदान दिन 28 जून 2022 को राज्य शासन द्वारा संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं, वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन अवकाश घोषित किये जाने तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते है, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा दी जायेगी। जिला कबीरधाम में कार्यरत श्रमिकों को मतदान दिवस 28 जून 2022 को अवकाश दिया जाये।(Chhattisgarh holiday )