CG NEWS कैदी ने की आत्महत्या : जेल में कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,छेड़खानी के मामले में हुई थी सजा,अधिकारियों में मचा हड़कंप....

CG NEWS Prisoner commits suicide: Prisoner commits suicide by hanging in jail, was punished in the case of molestation, there was a stir among the officials..

CG NEWS कैदी ने की आत्महत्या :  जेल में कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,छेड़खानी के मामले में हुई थी सजा,अधिकारियों में मचा हड़कंप....
CG NEWS कैदी ने की आत्महत्या : जेल में कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,छेड़खानी के मामले में हुई थी सजा,अधिकारियों में मचा हड़कंप....

CG NEWS Prisoner commits suicide: Prisoner commits suicide by hanging in jail, was punished in the case of molestation, there was a stir among the officials..

छत्तीसगढ़ धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है...जिला जेल के अंदर छेड़खानी मामले के एक कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... मृतक को छेड़खानी के मामले में एक साल सजा हुआ था। मामले की जांच में पुलिस व जेल प्रशासन जुट धमतरी पुलिस....

धमतरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लालबगीचा वार्ड धमतरी निवासी अरबाज खान उर्फ अल्लू 18 वर्ष ने 31 अगस्त को अल सुबह जेल के भीतर बैरक क्रमांक 6 मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली...इस घटना से जेल में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि अरबाज खान के ऊपर हथियार लहराने के मामले में जुर्म दर्ज हुआ था। वहीं नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के मामले में जुर्म दर्ज किया गया था। छेड़छाड़ के मामले में मृतक आरोपित को न्यायालय ने एक साल सश्रम सजा सुनाई थी। पिछले कई दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान था। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अधिकारियो की मौजूदगी मे शव का परीक्षण कर पंच नामा तैयार किया। वहीं जिला अस्पताल के डा तेजस शाह ने शव का परीक्षण कर जांच किया.....बताया जा रहा है कि घटना के एक दिन पहले अधिकारियों की टीम ने जेल में निरीक्षण किया था...

बंदियों ने मचाया उत्पात

उल्लेखनीय है कि करेलीबड़ी चौकी अंतर्गत हत्या के प्रयास और एसटी एससी मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को न्यायालय में पेश किया था। सालभर से इन आरोपितों के डायरी पेश नहीं किए जाने से मानसिक रूप से परेशान दो बंदियों ने खिड़की पर अपना सिर पटककर घायल हो गया। जिससे दोनों बंदी खून से लथपथ हो गया। ऐसे में चारों बंदियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया...

इस घटना से न्यायालय में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर प्रशासन व जेल प्रशासन की टीम ने जेल में निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया था। इसके बाद रात में ही एक बंदी ने आत्महत्या कर लिया।