CG दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, ससुर और दामाद की मौक़े पर मौत…बाइक के उड़े परखच्चे….
Chhattisgarh korba news Traumatic road accident: Speeding vehicle tramples bike rider, father-in-law and son-in-law died कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र के गाजर नाला के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार ससुर-दामाद की मौके पर ही मौत हो गई।




Chhattisgarh korba news Traumatic road accident
नया भारत डेस्क - कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र के गाजर नाला के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार ससुर-दामाद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके में पुलिस पहुँची ।दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि ग्राम चौतमा के बांसटाल निवासी कृष्णा पटेल 48 वर्ष अपने ग्राम छतौना अपने ससुराल गया हुआ था। वहां से बाइक क्रमांक सीजी 10 इएफ 7356 में अपने दामाद मनबोध मरार 38 वर्ष निवासी तेंदूभाठा ग्राम धौराभाठा के साथ वापस लौट रहा था। तभी गाजर नाला के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
इस घटना में दोनों बुरी तरह कुचल गए और उनकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अज्ञात वाहन चालक की पतासाजी कर रही है।