CG बारिश अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी... बारिश की संभावना... वज्रपात की भी आशंका... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?.....

Chhattisgarh Weather, Rain Warning, Thunderstorm Accompanied with Lightning रायपुर। प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में गरज चमक के साथ एक-दो स्थानों पर वज्रपात भी हो सकती है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में स्थित चिन्हित निम्न दाब का केंद्र, कोटा, शिवपुरी, सीधी, डाल्टनगंज, पुरुलिया, कोलकाता, और उसके बाद पूर्व- दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। 19 अगस्त से प्रदेश में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है।

CG बारिश अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी... बारिश की संभावना... वज्रपात की भी आशंका... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?.....
CG बारिश अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी... बारिश की संभावना... वज्रपात की भी आशंका... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?.....

Chhattisgarh Weather, Rain Warning, Thunderstorm Accompanied with Lightning

 

रायपुर। प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में गरज चमक के साथ एक-दो स्थानों पर वज्रपात भी हो सकती है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में स्थित चिन्हित निम्न दाब का केंद्र, कोटा, शिवपुरी, सीधी, डाल्टनगंज, पुरुलिया, कोलकाता, और उसके बाद पूर्व- दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। 19 अगस्त से प्रदेश में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है।

 

19 अगस्त को एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने की संभावना बन रही है। दिनांक 18 अगस्त को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 904.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 

 

राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 17 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1906.4 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 362.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 523.0 मिमी, बलरामपुर में 476.2 मिमी, जशपुर में 533.4 मिमी, कोरिया में 542.0 मिमी, रायपुर में 690.1 मिमी, बलौदाबाजार में 909.4 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

 

गरियाबंद में 971.7 मिमी, महासमुंद में 936.8 मिमी, धमतरी में 976.7 मिमी, बिलासपुर में 1029.2 मिमी, मुंगेली में 970.0 मिमी, रायगढ़ में 870.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1062.6 मिमी, कोरबा में 809.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 774.8 मिमी, दुर्ग में 796.6 मिमी, कबीरधाम में 875.6 मिमी, राजनांदगांव में 949.2 मिमी, बालोद में 1028.1 मिमी, बेमेतरा में 565.0 मिमी, बस्तर में 1291.5 मिमी, कोण्डागांव में 1049.6 मिमी, कांकेर में 1178.1 मिमी, नारायणपुर में 1075.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 1303.2 मिमी और सुकमा में 867.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।