CG- मिशन राहुल को बचाना है LIVE: राहुल को फंसे 24 घंटे बीते.... छत्तीसगढ़ सरकार ने झोंकी पूरी ताकत.... जीवन बचाने सबसे बड़ा ऑपरेशन.... 4 IAS, 2 IPS समेत 3 जिलों के 500 अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद.... सेना के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे अवलोकन.... देखें तस्वीरें और वीडियो.......

Chhattisgarh Rescue of Boy Who Fell in Borewell, In the rescue operation of Rahul Sahu aged about 11 years from Village Pihrid,malkharoda tehsil, people from administration are continuously and tirelessly working now for over 24 hours . The team involves जांजगीर। राहुल को बचाने छत्तीसगढ़ सरकार ने झोंकी पूरी ताकत। जीवन बचाने छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा ऑपरेशन । साहू परिवार के लिए आगे आया पूरा प्रशासन। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पिछले 24 घँटे से 3 जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता एक बार फिर देखने को मिली है । मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि राहुल को सकुशल निकालने की हर सम्भव कोशिश करना है । मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहुल को बचाने के लिए पिछले 24 घँटे से प्रशासनिक और पुलिस महकमा घटना स्थल से हिला नहीं है । 

CG- मिशन राहुल को बचाना है LIVE: राहुल को फंसे 24 घंटे बीते.... छत्तीसगढ़ सरकार ने झोंकी पूरी ताकत.... जीवन बचाने सबसे बड़ा ऑपरेशन.... 4 IAS, 2 IPS समेत 3 जिलों के 500 अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद.... सेना के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे अवलोकन.... देखें तस्वीरें और वीडियो.......
CG- मिशन राहुल को बचाना है LIVE: राहुल को फंसे 24 घंटे बीते.... छत्तीसगढ़ सरकार ने झोंकी पूरी ताकत.... जीवन बचाने सबसे बड़ा ऑपरेशन.... 4 IAS, 2 IPS समेत 3 जिलों के 500 अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद.... सेना के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे अवलोकन.... देखें तस्वीरें और वीडियो.......

Chhattisgarh Rescue of Boy Who Fell in Borewell, In the rescue operation of Rahul Sahu aged about 11 years from Village Pihrid,malkharoda tehsil, people from administration are continuously and tirelessly working now for over 24 hours . The team involves

 

जांजगीर। राहुल को बचाने छत्तीसगढ़ सरकार ने झोंकी पूरी ताकत। जीवन बचाने छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा ऑपरेशन । साहू परिवार के लिए आगे आया पूरा प्रशासन। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पिछले 24 घँटे से 3 जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता एक बार फिर देखने को मिली है । मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि राहुल को सकुशल निकालने की हर सम्भव कोशिश करना है । मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहुल को बचाने के लिए पिछले 24 घँटे से प्रशासनिक और पुलिस महकमा घटना स्थल से हिला नहीं है । 

 

राहुल को बचाने जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला, एसपी विजय अग्रवाल के साथ 4 आईएएस 2 आईपीएस 1 एएसपी 2 डिप्टी कलेक्टर 5 तहसीलदार 4 डीएसपी 8 इंस्पेक्टर समेत रायगढ़, दुर्ग, बिलासपुर से भी बचाव दल जी जान से लगा हुआ है , साथ ही पुलिस के करीब 120 जवान बचाव कार्य में लगे हुए हैं । इसके अलावा 32 एनडीआरएफ, 15 एसडीआरएफ और सेना के जवान दिन रात एक किये हुए हैं । 500 अधिकारियों/कर्मचारियों की फ़ौज कर रही है राहुल की वापसी का मार्ग प्रशस्त बचाव कार्य से संबंधित सूचनाओ के सतत संप्रेषण के लिए जनसंपर्क विभाग के दो अधिकारी टीम सहित राहुल को सकुशल निकलने के लिए 4 पोकलेन, 6 जेसीबी, 3 फायर ब्रिगेड, हाइड्रा, स्टोन ब्रेकर, 10 ट्रैक्टर, होरिजेंटल ट्रंक मेकर जैसी मशीनों से काम लिया जा रहा है । सभी का मिशन सिर्फ एक है..राहुल को सकुशल बाहर निकालना है ।

 

 

जांजगीर-चांपा के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिहरौद में बोरवेल में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू को 24 घंटे बीत गए हैं। सेना के वरिष्ठ अधिकारी, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम गड्ढ़े का अवलोकन कर रहे। प्रशासन द्वारा द्रुतगति से आसपास का मलबा,मिट्टी ट्रैक्टर, हाइवा में लोड कर हटाया जा रहा है। ताकि रेस्कयू में कोई दिक्कत न हो। पिहरीद खुदाई का काम तेजी से जारी। 60 फिट होने को है। इसके बाद सुरंग बनाने की तैयारियां की जाएगी। रास्ता बनाने मलबे को भी हटाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय से जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव में बोरवेल में फंसे 11 साल के राहुल साहू को बाहर निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू कार्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर में बोरवेल में गिरे बच्चे के लिए बेहद चिंतित हैं , यही वजह है कि वे रातभर लगातार रेस्क्यू का अपडेट लेते रहे।

उन्होंने अपने निवास कार्यालय से राहुल के परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की और कहा कि आप बिलकुल चिंता न करें हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि राहुल का शीघ्र रेस्क्यू हो और वह जल्द ही हम लोगों के बीच सकुशल आएगा। गौरतलब है कि बोरवेल में गिरा बच्चा राहुल चूंकि मूक बधिर है इसलिए उसके सकुशल रेस्क्यू के लिए पूरा प्रदेश दुआ कर रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बच्चे के सकुशल रेस्क्यू के लिए हरसंभव प्रयास किये जायें।

पत्थर और चट्टान मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। राहुल को रस्सी पकड़ने के लिए दिया गया, लेकिन वह मजबूती से नहीं पकड़ पा रहा है। फिलहाल राहुल को निकालने के लिए तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

 

In the rescue operation of Rahul Sahu aged about 11 years from Village Pihrid,malkharoda tehsil, people from administration are continuously and tirelessly working now for over 24 hours . The team involves 

4 IAS officers in leadership of collector jitendra shukla

2 IPS officers

5 gazzetted police officials

District heads of department like EE PWD -1, EE PHE,CMHo,EE PHE,EE of various works departments

5 tehsildars , 4 SDOPs, 8 TIs,and 120 police personnel’s , 1 Assistant Mining Officer , are deployed. Apart from administrative machinery help of 32 NDRF personnel, 15 SDRF personnels are also involved our Home guards are actively involved as well. 4 personnel’s from ARMY from colonel to major ranks have also joined the rescue operation. 

 

2 Officials from State PR Department working actively day and night for crisis communication...

 

The machinery/logistics involved are 

 

Stone breaker -1

Poke lane -3

Tractor -10

Hyva -3

JCB-3

Water tanker -3

Diesal tanker-2

Hydra-1

Fire brigade -1

Transporting trailor-1

Pick up-3

Horizontal trunk maker-1

Generator -2

Ambulance -2

 

All in all more than 500 staffs/personnel are involved in the operation which involves huge peoples support as well with MLA mr yadav leading from the front