CG Weather: मौसम विभाग का अलर्ट जारी…मानसून के साथ नया सिस्टम एक्टिव, 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने की भी संभावना... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?

CG Weather: Alert issued by Meteorological Department… New system active with monsoon, warning of heavy rain in 11 districts मंगलवार को एक बार फिर मानसून एक्टिव हो सकता है , मानसून द्रोणिका के साथ ही प्रदेशभर में निम्न दाब का क्षेत्र बन रहा है, इसके अगले 24 घंटों में और प्रबल होकर अवदाब के रूप में बदलने की संभावना है।

CG Weather: मौसम विभाग का अलर्ट जारी…मानसून के साथ नया सिस्टम एक्टिव, 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने की भी संभावना... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?
CG Weather: मौसम विभाग का अलर्ट जारी…मानसून के साथ नया सिस्टम एक्टिव, 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने की भी संभावना... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?

CG Weather: Alert issued by Meteorological Department ,New system active with monsoon, warning of heavy rain in 11 districts

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट । मंगलवार को एक बार फिर मानसून एक्टिव हो सकता है , मानसून द्रोणिका के साथ ही प्रदेशभर में निम्न दाब का क्षेत्र बन रहा है, इसके अगले 24 घंटों में और प्रबल होकर अवदाब के रूप में बदलने की संभावना है।  छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज  मंगलवार 16 अगस्त को रायपुर, दुर्ग, महासमुंद सहित 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहने की सम्भावना है।वही कई जिलों में बिजली गिरने और चमकने की भी चेतावनी जारी की गई है।

 

सीजी मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, मानसून द्रोणिका उत्तर-पूर्व अरब सागर, नलिया, गुना, सतना, रांची, दीघा, और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। मानसून द्रोणिका व निम्न दाब के प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। इसका मध्य छत्तीसगढ़ मुख्य केन्द्र रहेगा ।इसके बाद फिर 19 अगस्त से तेज वर्षा की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली चमकने और गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।

सीजी मौसम विभाग (CG Weather Alert) के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार और महासमुंद जिलों में अगले 48 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग और धमतरी जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है।  उत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र बनने और उसके प्रबल होने की संभावना है।

 

छत्तीसगढ़ के चार संभागों- रायपुर, दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर में भारी बारिश होने का अनुमान है। अगले 48 घंटों में रायपुर-बिलासपुर संभाग में अति भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इसके साथ ही रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, महासमुंद जिलों में भी भारी वर्षा हो सकती है। बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।

अबतक का हाल

  • रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर, बलौदाबाजार के कई क्षेत्रों पिछले 24 घंटे झमाझश बारिश हो रही हैं।
  • जांजगीर और शिवरीनारायण एरिया में तो हालत नियंत्रण से बाहर हो रहे हैं, जिसके कारण महानदी नदी उफान पर हैं।
  • जांजगीर, शिवरीनारायण, सारंगढ़, कसडोल में आवागमन बंद हो गया हैं।
  • प्रशासन ने तेज बारिश और महानदी कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए आम जनता के लिए अलर्ट जारी कर दिया हैं
  • । मौके पर पुलिस की टीम तैनात कि गई हैं। शिवरीनारायण-बिलासपुर और सारंगढ़-कसडोल मार्ग बंद हो गया है।
  • शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है।
  • प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान कृषि विज्ञान केंद्र डूमरबहार में 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
  • पाली 14 सेमी, चांपा-बिलासपुर-बोदरी में आठ सेमी, बिल्हा-सीपत-कोरबा में सात सेमी, पामगढ़-तखतपुर-कोरबा में छह सेमी, रायगढ़-कटघोरा-पिथौरा में पांच सेमी वर्षा दर्ज की गई है।

जिलेवार बारिश का रिकॉर्ड

  • राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 762.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
  • राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 12 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1778.4 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 302.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
  • राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 415.8 मिमी, बलरामपुर में 369.3 मिमी, जशपुर में 414.7 मिमी, कोरिया में 440.8 मिमी, रायपुर में 580.3 मिमी, बलौदाबाजार में 728.0 मिमी, गरियाबंद में 843.4 मिमी, महासमुंद में 732.6 मिमी, धमतरी में 863.7 मिमी।
  • बिलासपुर में 864.6 मिमी, मुंगेली में 866.8 मिमी, रायगढ़ में 669.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 855.1 मिमी, कोरबा में 562.3 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 645.9 मिमी, दुर्ग में 723.5 मिमी, कबीरधाम में 786.8 मिमी, राजनांदगांव में 806.8 मिमी, बालोद में 901.5 मिमी, बेमेतरा में 508.6 मिमी, बस्तर में 1094.5 मिमी।
  • कोण्डागांव में 856.1 मिमी, कांकेर में 970.6 मिमी, नारायणपुर में 861.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 1128.4 मिमी और सुकमा में 788.9 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।