CG- स्कूल ब्रेकिंग: इन स्कूलों की तरफ से DEO को पत्र... मांगी गयी छुट्टी… अवकाश देने की मांग... जानें वजह.....
Chhattisgarh School News रायपुर. कई स्कूल प्रबंधन ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर छात्रों को विशेष अवकाश देने की मांग की है. जे. आर. दानी शास. क. उत्कृष्ट हिन्दी विद्यालय, प्यारे लाल यादव शा. हिन्दू उ.मा. विद्यालय, बैरन बाजार और जेएनपी मल्टी एचएसएस स्कूल ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर अवकाश देने का अनुरोध किया है. जे. आर. दानी शास. क. उत्कृष्ट हिन्दी विद्यालय ने भाजयुमों के आव्हान पर 24 अगस्त 2022 घेराव व रैली के कारण सड़कों पर बैरिगेट्स, को देखते हुए छात्राओं के लिए विशेष अवकाश बाबत् जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है.




Chhattisgarh School News
रायपुर. कई स्कूल प्रबंधन ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर छात्रों को विशेष अवकाश देने की मांग की है. जे. आर. दानी शास. क. उत्कृष्ट हिन्दी विद्यालय, प्यारे लाल यादव शा. हिन्दू उ.मा. विद्यालय, बैरन बाजार और जेएनपी मल्टी एचएसएस स्कूल ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर अवकाश देने का अनुरोध किया है. जे. आर. दानी शास. क. उत्कृष्ट हिन्दी विद्यालय ने भाजयुमों के आव्हान पर 24 अगस्त 2022 घेराव व रैली के कारण सड़कों पर बैरिगेट्स, को देखते हुए छात्राओं के लिए विशेष अवकाश बाबत् जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है.
पत्र में कहा गया है कि भाजयुमों के द्वारा 24 अगस्त 2022 को घेराव व रैली के कारण सड़कों पर बैरिगेट्स सड़कें जाम होने की स्थिति में छात्राओं को स्कूल आने में दिक्कतें होने के कारण छात्राओं के लिए विशेष अवकाश देने का कष्ट करेंगे. प्यारे लाल यादव शा. हिन्दू उ.मा. विद्यालय की तरफ से दिनांक 24.08.2022 को अवकाश देने बाबत् जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि 24.08.2022 को नगर निगम परिषद के इर्दगिर्द भारी मात्रा में प्रदर्शन होने वाला है, जिसके कारण सभी मार्गो में यातायात व्यवस्था बाधित होने की संभावना है.
पत्र में कहा गया है कि इस हेतु विद्यालय को उक्त दिनांक में बंद रखने हेतु आदेशित करने का कष्ट करे. 24 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री निवास घेराव का ऐलान किया है. भाजयुमो का दावा है कि बेरोजगारी को लेकर होने वाले इस घेराव कार्यक्रम में प्रदेश भर से लाख से अधिक भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल होंगे. प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने जबरदस्त तैयारी की है. प्रदर्शन को देखते हुए जगह-जगह बैरिकेटिंग की गयी है.
जिस वक्त भाजयुमो की रैली निकलेगी उस वक्त ही स्कूल में छुट्टी का वक्त होता है. प्रदेश भर से 40 से ज्यादा डीएसपी ओर एडिश्नल एसपी की ड्यूटी प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लगायी गयी है. वहीं 70 से ज्यादा टीआई, 100 के करीब सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर के अलावे 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा कई मार्ग प्रतिबंधित एवं डायवर्सन व्यवस्था किया गया है.