बालोद जिला निवासी चंद्रशेखर तिवारी जी को 29 मई दिल्ली में प्राइड आफ इंडिया का मिलेगा अवार्ड

बालोद जिला निवासी चंद्रशेखर तिवारी जी को 29 मई दिल्ली में प्राइड आफ इंडिया का मिलेगा अवार्ड
बालोद जिला निवासी चंद्रशेखर तिवारी जी को 29 मई दिल्ली में प्राइड आफ इंडिया का मिलेगा अवार्ड

चंद्रशेखर तिवारी 29 मई को होंगे दिल्ली रवाना “ मिलेगा प्राइड आफ इंडिया का अवार्ड”. मिलेंगे कई समाजसेवी और बॉलीवुड के सितारों से । 


बालोद / दिल्ली। बता दे की बालोद ज़िला निवासी , चंद्रशेखर तिवारी को दिल्ली में प्राइड आफ इंडिया का अवार्ड मिलने जा रहा है । यह हमारे छत्तीसगढ प्रदेश के लिए बहुत ही गौरव की बात है । बता दे की चंद्रशेखर तिवारी ने बहुत से समाज  सेवा से जुड़े कार्य किए है जिसके लिए उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा , समाज सेवा के कार्य जैसे , पौधारोपण , ब्लड डोनेशन कैम्प में अपनी भागीदारी , महिला सशक्तिकरण , शिक्षा में नवाचार , और रक्तदान , खेल आदि । यह पुरस्कार दिल्ली में उन्हें पुरवर एचीवेर फ़ाउंडेशन के द्वारा मिलेगा।

इस अवार्ड की सबसे बड़ी बात यह है की, यह अवार्ड भारत के सिर्फ़ 101 विभूतियों को जो  नए -  नए छेत्र में कार्य करते है उन्हें दिया जाता हैं ।तिवारी छात्र युवा मंच और पहल एक जीवन की जैसे राष्ट्रीय स्तर संगठन के भीसदस्य है । और इन्होंने खेल के छेत्र में भी अपना बहुमूल्य और पूर्ण योगदान दिया है ।

तिवारी एक अंतरष्ट्रिय खिलाड़ी भी है । उन्होंने फ़िनिश बेसबॉल में छत्तीसगढ़ का अनेको बार प्रतिनिधित्व करके अच्छा प्रदर्शन किया है ।दिल्ली पहुँचकर तिवारी अपने संगठन वालों से मिलकर  इस एक दिवसीय  अपने दिल्ली के अवार्ड  फ़ंक्शन में सम्मिलीत होंगे ।