ट्रीपल मर्डर: एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, इलाके में फैली सनसनी,जाँच में जुटी पुलिस….

मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है, जहां एक दलित परिवार के तीन सदस्यों को मौत की नींद सुला दिया गया Damoh Triple Murder three people of same family murdered

ट्रीपल मर्डर: एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, इलाके में फैली सनसनी,जाँच में जुटी पुलिस….
ट्रीपल मर्डर: एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, इलाके में फैली सनसनी,जाँच में जुटी पुलिस….

Damoh Triple Murder three people of same family murdered 

Damoh Triple Murder: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है, जहां एक दलित परिवार के तीन सदस्यों को मौत की नींद सुला दिया गया, जबकि एक घायल है. मृतकों में माता पिता और पुत्र शामिल है. वहीं दूसरा बेटा घायल हुआ है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है.(Damoh Triple Murder three people of same family murdered )

 

पटेल और अहिवाल परिवार में विवाद
मामला जिले के देहात थाने के देवरान गांव का है. पटेल और अहिवाल परिवार के बीच महिला से छेड़छाड़ को लेकर कल रात विवाद हुआ था. धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ा कि मंगलवार सुबह गोलियां चल गईं. बताया जा रहा है मंगलवार सुबह पटेल परिवार ने दलित परिवार के ऊपर बंदूक से गोलियां दाग दी.(Damoh Triple Murder three people of same family murdered )

 

फायरिंग में तीन की मौत
फायरिंग में छेड़छाड़ के आरोपी 30 साल के मानक अहिवाल उसके पिता घमंडी अहिवाल ( 60 साल ) और मां राजप्यारी (58 साल) की मौके पर ही मौत हो गई. मानक के एक भाई को भी गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

 

महिला संबंधी था विवाद
हत्याकांड की खबर लगते ही देहात थाना पुलिस ने मोर्चा संभाला तो खुद एसपी डीआर तेनिवार ने गांव पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. घटनाक्रम के बाद जिले के कलेक्टर एस कृष्ण चेतन्य भी मौके पर पहुंचे. एसपी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि महिला संबंधी विवाद की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

 

आरोपियों की तलाश जारी
दमोह एसपी डीआर तेनिवार ने बताया कि मामले में अब तक 6 आरोपी बनाए गए हैं जो कि फरार हैं. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. कलेक्टर चेतन्य के मुताबिक पुलिस के अलावा रेवेन्यू की टीम भी पूरे मामले की जांच करेगी. सभी पहलुओं पर मामले को जांचा जाएगा. फिलहाल आरोपियों को तलाश जारी है.(Damoh Triple Murder three people of same family murdered )