*ओड़गी क्षेत्रीय रजवार समाज की समीक्षा बैठक हुई संपन्न .... मोहन राम राजवाड़े बने समाज के अध्यक्ष....*
संदीप दुबे




संदीप दुबे
ओडगी - ओडगी क्षेत्रीय संयुक्त रजवार समाज का समीक्षा बैठक ग्राम खर्रा गुरदापारा में संपन्न हुआ जिसमें समाज के बारे में समीक्षा किया गया जिसमें अरुण राजवाड़े जिला रजवार समाज अध्यक्ष, पारस राजवाड़े जिला कोषाध्यक्ष, सहदेव राजवाड़े शीला रजवार समाज निरीक्षक, चिंतामन राजवाड़े रजवार समाज संरक्षक , हौसला प्रसाद राजवाड़े जिला सचिव, चंद्रभान राजवाड़े जिला कार्यसमिति सदस्य, मीना राजवाड़े जिला कार्यसमिति सदस्य, के उपस्थिति में क्षेत्रीय रजवार समाज ओडगी का कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्व समिति से मोहन राम राजवाड़े को ओडगी क्षेत्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिसमें समाज हित में कार्य करने और संगठन को मजबूती मिले , कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्र के रजवार समाज के 11 ग्राम समिति के पदाधिकारी एवं रजवार समाज कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।