CG हड़ताल ब्रेकिंग : कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की बड़ी बैठक…फेडरेशन आज करेगा अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान…88 कर्मचारी संगठनों के प्रांताध्यक्ष की बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बनेगी रणनीति….जानिये कब से अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी….
Chhattisgarh Strike Breaking: Big meeting of Employees-Officers Federation…Federation will announce indefinite agitation today रायपुर 31 जुलाई 2022। DA-HRA को लेकर आज कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान करेगा। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन का तीसरा चरण शुक्रवार को खत्म हुआ, जिसके बाद आज चौथे चरण के आंदोलन की घोषणा की जायेगी।




Chhattisgarh Strike Breaking: Big meeting of Employees-Officers Federation…Federation will announce indefinite agitation today
रायपुर 31 जुलाई 2022। DA-HRA को लेकर आज कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान करेगा। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन का तीसरा चरण शुक्रवार को खत्म हुआ, जिसके बाद आज चौथे चरण के आंदोलन की घोषणा की जायेगी। प्रदेश के सभी 88 संगठन के प्रतिनिधि आज रायपुर में जुटेंगे, जिसमें आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की जायेगी, साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल की तारीख की घोषणा की जायेगी।(Chhattisgarh Strike Breaking: Big meeting of Employees-Officers Federation)
एसोसिएशन हॉल, वन आवासीय परिसर, पंडरी रायपुर में ये बैठक होगी। बैठक में फेडरेशन से जुड़े समस्त प्रांत अध्यक्ष,संभाग प्रभारी, संभाग संयोजक एवम् जिला संयोजकों को अपने समस्त कार्यक्रम को निरस्त कर हुए अनिवार्य रूप से शामिल होना है।
आपको बता दें कि प्रदेश में कर्मचारी डीए और एचआरए को लेकर काफी आक्रोशित हैं। कर्मचारियों का दो टूक कहना है कि निश्चित आंदोलन से अब बात नहीं बनने वाली, लिहाजा जल्द ही अनिश्चितकालीन आंदोलन करना चाहिये। आज प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने इसी मुद्दे पड़ी बैठक बुलायी है। आज दिन भर चलने वाली इस बैठक में आंदोलन की रणनीति पर चर्चा करने के पूर्व 5 दिवसीय आंदोलन की समीक्षा की जायेगी।(Chhattisgarh Strike Breaking: Big meeting of Employees-Officers Federation)
(Chhattisgarh Strike breaking: Employees-Officers Federation convened a big meeting tomorrow)
छत्तीसगढ़ बनने के बाद यह पहला मौका था, जब राजपत्रित अधिकारी भी हड़ताल पर रहे। इंद्रावती भवन में तो पांच दिनों के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से लेकर राजपत्रित अधिकारी तक सभी हड़ताल में शामिल हुए। इसके बाद हड़ताल के अंतिम दिन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा हड़ताली कर्मचारियों पर कार्रवाई के संबंध में पत्र जारी करने पर अब कर्मचारियों में नाराजगी है। सोशल मीडिया पर शासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए कर्मचारियों का दबाव अपने संगठनों पर बढ़ रहा है।(Chhattisgarh Strike breaking: Employees-Officers Federation convened a big meeting tomorrow)
फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने सरकार के रूख पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगला चरण हमारा अनिश्चितकालीन होगा। उन्होंने कहा कि ….
“हमने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया था, तीसरा चरण पांच दिवसीय आंदोलन का था, हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है, हमारे आंदोलन के तीसरे चरण का बस समापन हुआ है। चौथा चरण हमारा अनिश्चितकालीन आंदोलन का है, जिसकी तारीख हम कल तय करेंगे। हम 15 अगस्त के बाद किसी भी दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल में जा सकते हैं”
आपको बता दें कि केंद्र से समान महंगाई भत्ता और सांतवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता को लेकर प्रदेश के लाखों कर्मचारी आक्रोशित हैं। 5 दिन के इस हड़ताल के दौरान सरकार ने वार्ता के लिए कर्मचारी संगठनों को नहीं बुलाया, जिसके बाद कर्मचारियों की निराशा ज्यादा बढ़ गयी है। ऐसे में कर्मचारी संगठन अब लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल की मांग कर रहे हैं।