Lovers viral video: प्रेमी-प्रेमिका ट्रेन में आगे-पीछे सीट पर बैठ करने लगे कुछ यूं, खुलासा हुआ तो हिल गए सभी! देखे विडियो...

Lovers viral video: Boyfriend and girlfriend started sitting on the seat back and forth in the train, something like this, when it was revealed, everyone was shaken! Watch video... Lovers viral video: प्रेमी-प्रेमिका ट्रेन में आगे-पीछे सीट पर बैठ करने लगे कुछ यूं , खुलासा हुआ तो हिल गए सभी! देखे विडियो...

Lovers viral video: प्रेमी-प्रेमिका ट्रेन में आगे-पीछे सीट पर बैठ करने लगे कुछ यूं, खुलासा हुआ तो हिल गए सभी! देखे विडियो...
Lovers viral video: प्रेमी-प्रेमिका ट्रेन में आगे-पीछे सीट पर बैठ करने लगे कुछ यूं, खुलासा हुआ तो हिल गए सभी! देखे विडियो...

Lovers viral video :

 

वायरल हो रहे एक वीडियो सामने आया है, जो एक प्रेमी और प्रेमिका से जुड़ा हुआ है. दोनो ट्रेन में आगे-पीछे की सीट पर बैठे थे. कुछ ही देर बाद दोनों में न जाने क्या इशारा हुआ और लड़की ने लड़के को प्रेम पत्र पकड़ दिया. दोनों ने इस दौरान ऐसी चालाकी की देखने वाले तो हिल ही गए. प्रेमी-प्रेमिका का यह अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

देखते ही बन रही चालाकी

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन में सारे यात्री बैठे हुए हैं. उन्हीं यात्रियों में एक लड़का-लड़की भी हैं, जो आगे-पीछे की सीट पर बैठे हुए हैं. कुछ देर बाद लड़का हाथ को सीट के नीचे ले जाता है और लड़की को यह बात पहले से पता रहती है. कुछ देर बाद अनजान बनते हुए लड़की ने उसके हाथों पर लेटर रख दिया. दोनों ने इस दौरान बड़ी चालाकी से एक दूसरे से प्यार का इजहार कर लिया.