Viral Video : दुल्हन का हाथ थामना चाहता था दूल्हा तभी साली ने कर दी ऐसी हरकत, देखते ही चित हो गए बाराती... देखें वीडियो...
Viral Video: The bridegroom wanted to hold the hand of the bride, only then the sister-in-law did such an act, the baraati got upset on seeing it... watch the video... Viral Video : दुल्हन का हाथ थामना चाहता था दूल्हा तभी साली ने कर दी ऐसी हरकत, देखते ही चित हो गए बाराती... देखें वीडियो...




Social media Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर शादी के वायरल वीडियो लोगों को खूब पसंद आते है । शादियों में होने वाली मस्ती और हंसी के पलों का लोग खूब आनंद लेते हैं । ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों को खूब हंसी आ रही है । वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह शादी का खुशनुमा माहौल है. दूल्हा भी बारात लेकर शादी स्थल तक आ पहुंचा है. कुछ देर बाद दुल्हन अपनी बहनों संग शादी में एंट्री करती है. दूल्हा भी स्टेज से उतरता है और उसका हाथ थामने लगता है. लेकिन यहां साली ने बार-बार हाथ हटाकर दूल्हे को परेशान कर दिया.
देखिए शादी का वीडियो: