Dulhan Ka Video: दुल्हन अपनी विदाई में घरवालों को हंसता देख चिढ़ कर उठाया ऐसा कदम जिसे देख हैरान ही रह गये सभी- देखें वीडियो....
Dulhan Ka Video: Seeing the family members laughing in her farewell, the bride took such a step that everyone was surprised to see - watch the video.... Dulhan Ka Video: दुल्हन अपनी विदाई में घरवालों को हंसता देख चिढ़ कर उठाया ऐसा कदम जिसे देख हैरान ही रह गये सभी- देखें वीडियो....




Dulhan Ka Video:
नया भारत डेस्क : दुल्हन की विदाई होती है और इस दौरान हर कोई इमोशनल हो जाता है. दुल्हन के साथ-साथ उसके घरवाले और ससुराल पक्ष के लोग भी इस पल को देख भावुक हो जाते हैं. लेकिन कल्पना कीजिए कि विदाई के दौरान कोई इमोशनल ही न हो और दुल्हन इस बात से चिढ़ जाए तो माहौल कैसा होगा. सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि दुल्हन की विदाई में कोई भी आंसू नहीं बहाता है. फ्रेम में फिर जो दिखा हैरान हो जाएंगे.
विदाई में दिखा अनोखा नजारा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन विदाई के लिए तैयार है. वो कार में बैठती है, लेकिन इस दौरान हर कोई मुस्कुराता रहता है. कोई भी उससे अलग होने के गम में इमोशनल नहीं होता है. दुल्हन को घरवालों की यह बात पसंद नहीं आती है और वो सभी से पूछ लेती है कि कोई क्यों नहीं रो रहा है.
यहां देखें दुल्हन का वीडियो