Bride's Funny Viral News : शादी के मंडप में दुल्हन बोल गई कुछ ये..., जिसे सुनने के बाद हंस पड़े लोग- देखें वीडियो...

Bride's Funny Viral News: The bride said something in the wedding hall..., after listening to which people laughed - watch the video... Bride's Funny Viral News : शादी के मंडप में दुल्हन बोल गई कुछ ये..., जिसे सुनने के बाद हंस पड़े लोग- देखें वीडियो...

Bride's Funny Viral News : शादी के मंडप में दुल्हन बोल गई कुछ ये..., जिसे सुनने के बाद हंस पड़े लोग- देखें वीडियो...
Bride's Funny Viral News : शादी के मंडप में दुल्हन बोल गई कुछ ये..., जिसे सुनने के बाद हंस पड़े लोग- देखें वीडियो...

Dulhan Ka Video: 

 

नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह में तरह-तरह के रंग होते हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए हमें देखने को मिलते हैं. सबसे ज्यादा आज के दूल्हा-दुल्हन का अंदाज लोगों को पसंद आता है. कभी वो शादी में धमाकेदार एंट्री लेते दिखते हैं तो कभी मंडप में ही मस्ती शुरू कर देते हैं. अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो दुल्हन से जुड़ा है जो दूल्हे से ऐसा वचन मांगती है कि बोलकर खुद भी खिलखिलाकर हंसने लगी. मजेदार वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. (Bride's Funny Viral News)

दुल्हन ने लिया ये कैसा वचन

वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हैं. पंडितजी विवाह से जुड़ी रस्म पूरी करा रहे हैं. इस बीच उन्होंने दुल्हन को कुछ वचन निभाने की शपथ भी दिलवाई. हालांकि पंडितजी ने एक ऐसी कसम दिलवाई कि सुनकर कोई भी हंस पड़ेगा. दरअसल पंडितजी के कहने पर दुल्हन ने दूल्हे को वचन दिलवाया कि वो कहीं भी किसी भी महिला या लड़की को नहीं देखेंगे. (Bride's Funny Viral News)

इसमें दुल्हन दूल्हे को वचन दिलाती है, ‘बगीचे में, मेले में…मेरे से ज्यादा सुंदर कोई और लड़की या और औरत आपको दिखाई दे, अगर आप मन को विचलित करोगे तो मैं आपकी अर्धांगिनी नहीं बन सकती हूं.’ मजेदार है कि ऐसा कहने के बाद दुल्हन खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती है. इधर दूल्हा भी तुरंत इसका जवाब हां में देता है. (Bride's Funny Viral News)

यहां देखिए वीडियो-