लेडी IAS गिरफ्तार: जमाई की ठेकेदारी जमाने प्यून के साथ मिलकर महिला आईएएस ने स्मार्ट तरीके से उड़ा डाले 105 करोड़, दामाद के साथ पकड़ी गईं......

IAS Sewali Devi Sharma Arrested, 105 crore scam

लेडी IAS गिरफ्तार: जमाई की ठेकेदारी जमाने प्यून के साथ मिलकर महिला आईएएस ने स्मार्ट तरीके से उड़ा डाले 105 करोड़, दामाद के साथ पकड़ी गईं......
लेडी IAS गिरफ्तार: जमाई की ठेकेदारी जमाने प्यून के साथ मिलकर महिला आईएएस ने स्मार्ट तरीके से उड़ा डाले 105 करोड़, दामाद के साथ पकड़ी गईं......

IAS Sewali Devi Sharma Arrested, 105 crore scam

नयाभारत डेस्क. निलंबित IAS सेवाली देवी शर्मा और उनके दामाद को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया गया है. असम में कथित तौर पर सरकारी खजाने से 105 करोड़ रुपए की हेराफेरी करने का मामला है. निलंबित IAS पर अपने ठेकेदार दामाद अजीत पाल सिंह के साथ बिना कोई वर्क ऑर्डर दिखाए 105 करोड़ रुपये का गबन करने का इल्जाम है. मामला जब असम सरकार तक पहुंचा तो तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. महिला आईएएस पर असम में पदस्थ रहते हुए 105 करोड़ के घोटाले का आरोप है. 

सेवाली देवी शर्मा 1992 कैडर की अधिकारी है. निलंबित IAS सेवाली देवी शर्मा पर आरोप है कि वह 2017 से 2020 तक SCERT के एक्जीक्यूटिव की पोस्ट पर रहने के दौरान सरकार की बगैर अनुमति के पांच बैंक अकाउंट खुलवाए थे. इसके बाद पैसे से कॉन्ट्रेक्टर अपने दामाद अजीत पाल सिंह की मदद से बिना कोई वर्क ऑर्डर जारी किए बैंक खाते से 105 करोड़ रुपए निकाल लिए. यह घोटाला सामने आने पर असम सरकार ने आईएएस सेवाली देवी शर्मा को सस्पेंड कर दिया था. 

इस घोटाले में असम के कामरूप जिले के विजिलेंस थाने में पिछले दिनों केस दर्ज हुआ था एफआईआर में 420 समेत कई गंभीर धाराएं दर्ज की गई है. थाने में शिकायत के बाद से ही निलंबित IAS फरार चल रही थी. असम पुलिस को जांच के दौरान सेवाली देवी शर्मा राजस्थान अजमेर के होटल क्रॉस लेन में होने की जानकारी मिली.असम पुलिस ने अजमेर पुलिस की मदद से रेड कार्रवाई कर निलंबित अफसर और दामाद को गिरफ्तार किया गया.