CG:विश्व रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन...सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला में किया गया...BMO डा.जितेंद्र कुंजाम ने रक्त दान कर.शिविर का.शुभारंभ किये




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:विश्व रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन...सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला में किया गया सिविल सर्जन डाक्टर एस.आर चुरेंद्र के निर्देश में रखा गया जिसमें 20 यूनिट रक्तदान हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला के बीएमओ डाक्टर कुंजाम के द्वारा रक्तदान किया गया। सभी स्टाफ द्वारा रक्तदान किया उक्त कार्यक्रम में शासकीय पालीटेक्निक बेरला के एन. एस. एस. अधिकारी श्री कुंदन द्वारा रक्तदान किये पुलिस आरक्षक संदीप साहू ,डॉक्टर चंद्रप्रकाश चिकित्सा अधिकारी विजय कुमार दोरे एम. एल. टी , श्री दीपक कुमार एम. एल. टी , कुलेश्वरी काउंसलर , वाहन चालक संजू मानिकपुरी, वार्ड बॉय कमलदास मानिकपुरी, और सभी सम्मानीय गण उपस्थित थे, उक्त शिविर में समस्त स्टाफ द्वारा सहयोग दिया गया ।