रूप शक्ति द मिनी मॉल द्वारा लागातार तीसरी साल निशुल्क पौधा वितरण के कैंपेन का अयोजन किया जा रहा हैं
Roop Shakti The Mini Mall is organizing a campaign for distribution of free saplings for the third consecutive year.




लखनपुर - रूप शक्ति द मिनी मॉल लखनपुर की संचालिका रिचा अग्रवाल द्वारा हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी निशुल्क फलदार पौधा का वितरण किया जा रहा हैं। लगातार तीसरी साल लगभग 1000 से भी ज्यादा फलदार पौधा का वितरण किया जा रहा हैं जिसमे आम लीची सीताफल अमरूद मूंगा गुलाब जामुन पपीता आदि फलदार पौधे बाटे जाते हैं पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ इस दुनिया को सुंदर बनाओ रूपशक्ति में आए और फ्री में पौधा पाए ये टैगलाइन के साथ कैंपेन की शुरवात इस साल किया गया हैं अधिकतर लड़की और महिला ग्राहक होने के कारण काफी उत्साह रहता हैं
साथ ही पौधा रोपण का सक्सेस रेट बहुत अधिक रहता हैं पेड़ लगाना पूरे समाज के लिए अति आवश्यक हैं और इस टाइप के आयोजन से एक बहुत ही सुंदर मैसेज प्रकृति के सौंदर्यकरण के लिए दिया जा रहा हैं रूपशक्ति परिवार द्वारा पर्यावरण को संवारने व संजोए रखने के लिए जागरूकता अभियान व पौधा वितरण के माध्यम से लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं हम सभी को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ऐसा युवा भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल ने सभी लोगो से आग्रह किया हैं की एक पेड़ अवश्य लगाए