जिला पंचायत सदस्य की पहल से मिली पेयजल समस्याओं से निजात।




लखनपुर सितेश सिरदार:–ग्राम पंचायत जमगला के कुछ मोहल्ले में पेयजल समस्याओं से लोग जूझ रहे थे जिसकी जानकारी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अर्पिता सिंह देव एवं युवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव को जानकारी दिए जाने के पश्चात तत्काल जिला पंचायत मद से 3 हैंडपंप खनन का कार्य, युवा कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष भूपेंद्र पैकरा,की उपस्थिति में बोर खनन का निर्माण कार्य किया गया जिला पंचायत के इस पहल से ग्रामीण काफी खुश होते हुए धन्यवाद ज्ञापित किए इस दौरान ब्लॉक महासचिव गुंजन सारथी,अचंभित राम,अमरजीत,सोनवानी,पंकज अशोक, बैठुल कंवर,महेश्वर पैकरा, सरपंच नागेंद्र , पंच दूहन राम एवम सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे|