राज राजेश्वरी की जयंती पर निशुल्क प्याऊ जल का शुभारंभ,वह समुदायिक भवन में फल फूल का वितरण किया गया।




लखनपुर सितेश सिरदार:–परमपूज्य श्री सतपालजी महाराज की प्रेरणा से जगतजननी माता "राज राजेश्वरी " की जयंती पर मानव उत्थान सेवा समिति जिला-सरगुजा द्वारा शासकीय चिकित्सालय लखनपुर में आश्रम अंबिकापुर के प्रभारी महात्मा पूज्य अपर्णा बाईजी, बागीशा बाईजी, प्रान्त संयोजक राजेश्वर सिंह,लखनपुर BMO डॉक्टर पी.एस.मार्को के द्वारा रोगियों एवं सेवारत स्टाफ को फल वितरण किया गया। इस पावन जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम लहपटरा, गाँधी चौक के पास ग्रीस्मकालीन निःशुल्क माता "राज राजेश्वरी प्याऊ" का शुभारम्भ भी किया गया जिससे कि बढ़ती हुई गर्मी में आने जाने वालों को कुछ पल के लिए राहत मिल सके साथ ही पूज्य महात्मा बाईजी के द्वारा इस पुनीत अवसर पर सत्संग-प्रवचन भी हुआ जिसमें लोगों को ईर्ष्या,द्वेष, बुराई के मार्ग को त्यागकर सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रधान संतराम राजवाड़े जी, नारायण प्रसाद, हीरा राजवाड़े,चन्द्रिका प्रसाद, हरिप्रसाद प्रजापति, धनीराम जी हेमंत,सागर राम, शिवप्रसाद जगत अमरदेव का सहयोग सराहनीय रहा।