CG:साजा नगर पंचायत वार्ड नंबर 11 में गढ्ढा बना जान की आफत...नगर पंचायत प्रशासन एवं वार्ड पार्षद की निष्क्रियता..वार्डवासी परेशान...इस संबंध में जानकारी लेना था लेकिन साजा CMO ने नही उठाया फोन




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा): नगर पंचायत के वार्ड 11 महात्मा गांधी वार्ड में सरकारी नल को जो महीनों से बन्द हालत में थी उसे लगातार सुधारने की वार्डवासियों के मांग को सुना अनसुना करने वाले नगर पंचायत प्रशासन ने कुछ दिनों पूर्व सुधार करने नल के स्थान की खुदाई किया था लगभग 4 से 5 फिट गहरे गड्ढे को नगर पंचायत के मजदूरों ने खुदाई कर उसको उसके हाल पर छोड़ दिया न अब तक नल सुधर पाया और न ही खुदाई किये गढ्ढे की पटाई की गई गढ्ढे को लेकर पशु बच्चे बूढ़े के लिए यह एक प्रकार से जानलेवा खतरा बन गया है । वही वार्ड के पार्षद की कार्यप्रणाली भी बहुत अधिक निष्क्रिय होने के कारण वार्डवासियों में गहरा आक्रोश पार्षद को लेकर उपजने लगा है नगर पंचायत के इस तरह की लापरवाही को लेकर वार्डवासी परेसान है मुख्य नगर पालिका अधिकारी भी पूरी तरह से नगर पंचायत में निष्क्रिय है।