ग्राम बिनकरा में आग से झुलसा ग्रामीण हुई मौत, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस




नया भारत लखनपुर सितेश सिरदार:–मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिनकरा का है। जहां फूल साय राजवाड़े आ0 मझियाईन राम राजवाड़े उम्र 60 साल 3 अप्रैल दिन बुधवार के करीब 12 बजे अपने बाडी को साफ करने के मकसद से आग लगाया था। इतिफाक से आग की लपट पड़ोसी के बाड़ी में लगे गन्ने को अपने जद में ले लिया। आग तेज गति से फैलाता चला गया। फूलसाय राजवाड़े आग को बुझाने का प्रयास करने लगा लेकिन मकतुल का पैर गन्ना पौधा में फंस जाने कारण आग मे काफी हद तक जल गया। जिससे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। घरवालों ने हादसे की सूचना थाना लखनपुर को दी । पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल के शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है ।पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया है।