26 मार्च से तहसील आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज का 66 वां महासभा दो दिवसीय कर्णेश्वर धाम देऊरपारा में आयोजित




कार्यक्रम की शुभारंभ व प्रथम दिवस पर शिरकत होंगी क्षेत्रीय विधायक डाँ.लक्ष्मी ध्रुव के साथ समाजिक पुरोधाजन।।
छत्तीसगढ़ धमतरी.........
सिहावा क्षेत्र की तहसील आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज का 66 वां महासभा का आयोजन कर्णेश्वर धाम देऊरपारा में स्थित बुढ़ादेव मंदिर प्राँगण में 26 व 27 मार्च को दो दिवसीय अतिथियों की अगुवाई के साथ आदिशक्ति बुढ़ादेव की सेवा अर्जी के साथ शुभारंभ होगी।परंपरा अनुसार पांच वंस का ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुभारंभ होगी....
प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाँ.लक्ष्मी ध्रुव उपाध्यक्ष आदिवासी मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण छ.ग.शासन होंगें।इस दौरान विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत सामाजिक भवन की क्षेत्रीय विधायक की करकमलों व्दारा भूमिपूजन कार्यक्रम होगी।दूसरे दिवस के मुख्य अतिथि आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज जिला धमतरी के जिला अध्यक्ष शिवचरण नेताम होंगे।कार्यक्रम के दौरान समाजिक चिंतन,समाजिक निराकरण,वार्षिक आय-ब्यय की जानकारी के साथ समाज की संगठन को मजबूती प्रदान करने,उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान,समाज में शिक्षा का स्तर को बढ़ावा देने के साथ अपनी संस्कृति,रीति-निति को संरक्षित रखने पर विचार मंथन होंगी।उक्त जानकारी तहसील आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज नगरी के मिडिया प्रभारी/प्रवक्ता सुरेन्द्र राज ध्रुव ने दी साथ ही समाजिकजनों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।