कांग्रेस पार्टी ने पूरे छत्तीसगढ़ को नशा,माफिया के किया सुपुर्द - केदार कश्यप(पूर्व मंत्री)

कांग्रेस पार्टी ने पूरे छत्तीसगढ़ को नशा,माफिया के किया सुपुर्द - केदार कश्यप(पूर्व मंत्री)

सुकमा -भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज कोंटा स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया।

आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री केदार कश्यप व कोंटा नगर पंचायत प्रभारी ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए प्रदेश में चारों ओर बदहाली का माहौल है नगरी निकाय चुनाव की दृष्टि से अगर देखें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में शहरी क्षेत्र के लिए विकास का बजट रू 300 करोड़ से बढ़कर 4000 तक पहुंच गया था ऐसी स्थिति में कांग्रेस को चुनौती देते हुए वह बताएं कि आज 3 सालों में उन्होंने शहरी विकास बजट को राज्य सरकार की ओर से कितना बढ़ाया, छत्तीसगढ़ को शांति की टापू के रूप में जाना जाता था लेकिन आज कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को अपराध गढ़ बना दिया। प्रतिदिन यहां 12 से अधिक बहने बलात्कार के विभीषिका को झेलने के लिए अभिशप्त है अनुसूचित जनजाति वर्ग की नाबालिक बच्चों से दुष्कर्म के मामले में छत्तीसगढ़ देश भर में दूसरे स्थान पर आ गया है

पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने नशा माफियो के सुपुर्द कर दिया है नशे के सौदागरों के हौसले इतने बुलंद है कि गांजा तस्कर के द्वारा माता दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान पत्थलगांव में श्रद्धालुओं के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर रोंद दिया गया। हर तरफ गांजा चरस अफीम अवैध शराब का साम्राज्य स्थापित हो गया है, एनसीआरबी के आंकड़ों में किशोरों द्वारा किए जाने अपराध के मामले में छत्तीसगढ़ पहले नंबर पर पहुंच गया है संपत्ति कर की मार कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में संपत्ति कर को आधा करने का वादा किया था। कांग्रेस को सत्ता में बैठे हुए 3 साल हो चुके हैं इसलिए काग्रेस ने इसे कम नहीं किया है संपत्ति कर में रू 1 की भी कटौती ना करना छत्तीसगढ़ की जनता के साथ एक और बड़ा धोखा है

श्री कश्यप ने कहा कि भूमिहीन के साथ धोखा भी कांग्रेस ने किया है।कांग्रेस ने भूमि हीन कब्जा धारी परिवारों को पट्टा देने का वादा किया था हम चुनौती के साथ पूछना चाहते कि आपने कितने परिवारों को पट्टा प्रदान किया है ? घोषणा अनुसार पट्टा तो नहीं दे पाए उल्टे कब्जा धारी गरीब लोगों को 152ः की दर से लाखों रुपए का नोटिस पकड़ा दिया अनेक स्थानों पर गरीबों के घर तोड़कर जमीन खाली कराकर सरकारी जमीन को भी बेचने की कोशिश की जा रही है।

श्री कश्यप ने कहा कि महिलाओं के हितों पर भी डाका डालने वाली है सरकार जिसने स्व सहायता समूह को कर्जा माफ करने का वादा किया था हम कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहते हैं कि कितनी महिला स्व सहायता समूह का कर्ज माफ कर दिया और तो और इन्होंने महिला स्व सहायता समूह के द्वारा तैयार किया जाने वाला रेड्ी टु ईट भोजन बनाने के कार्य को उनसे छीन कर छत्तीसगढ़ बीज निगम को सौंप दिया है।

श्री कश्यप ने कहा कि सुकमा जिले के ही कोंटा नगर पंचायत में करोड़ो का घोटाले हुए है, कोंटा में सौन्दर्यकरण के नाम पर कोल्लुपारा में तथाकथित तालाब का निर्माण कर दिया गया, जिसमे कोंटा के नागरिक को फायदा कम बल्कि आवारा पशुओं का डेरा रहता है।

कोंटा के अटल चौक से पिछले कई माह से सड़को पर बहता पानी साबित कर रहा है कि यहाँ कांग्रेस किस तरह से लापरवाह हो गई है।कोंटा के कई वार्डो में प्रधानमंत्री आवास की राशि को कांग्रेस के ही  पार्षदों ने डकार लिया और गरीबो के इस महत्त्वपूर्ण योजना का नाम तक बदल दिया।

श्री कश्यप ने कहा कि कोंटा नगर पंचायत में ही स्ट्रीट लाइट के नाम पर लूट मची हुई है। नगर पंचायत के एक पदाधिकारी सीधे तौर पर कमीशन खोरी में संलिप्त है।

कोंटा नगर पंचायत में पिछले 5 वर्षों में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसकी जांच अगर ईमानदारी से हो गई तो कइयों को जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है। कांग्रेस नगर पंचायत शासन काल में कितना कितना लूटे?’

 

1.कोल्लू तालाब में सौंदर्य करन के नाम से 40 लाख की लूट।

2. नगर के स्ट्रीट लाइट में 40 लाख की लूट।

3. नालियों के नाम से करीबन 50 लाख की लूट।

4. रेस्ट हाऊस रोड में लगे एल ई डी बल्ब स्ट्रीट लाइन में 30 लाख की लूट।

5. जय स्तंभ में बने पार्क में लगभग 5 लाख की लूट।

7. कोंटा नगर पंचायत में बिना विज्ञापन के करोड़ों रु के निर्माण कार्यों

को अपने चहेते लोगों को दिलाने का आरोप।

8. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को दरकिनारे करके कोंटा

कांग्रेस नेतागण के परिवार जनों ने एक परिवार में चार चार आवास का आवंटन

करवाने में कामयाब।

8. रेडी टू ईट को बन्द करके उसमें कार्य करने वाले कोंटा के महिला

कर्मियों को हटा कर पेट में लात मारने का खुला खेल।

9. करोना काल में प्रधान मंत्री अन्न योजना के तहत गरीबों को देने वाले

चावल को डकार लेने का गंभीर आरोप।

10.प्रधानमंत्री आवास में कमीशन खोरी, गरीब बिना कमीशन दिए अपना पैसा नही

ले सकते आवास का

11 नगर पंचायत में जगह जगह पाइप लाइन लीकेज के कारण पानी भरने की समस्या.....

प्रेसवार्ता के दौरान सह प्रभारी श्री संजय पांडे, जिला अध्यक्ष हूँगाराम मरकाम, महामंत्री संजय शुक्ला, महेंद्र सिंह सहित वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे