Breaking : जिला पंचायत सामान्य सभा में आत्मदाह की कोशिश, जिपं सदस्य ने खुद पर उड़ेल लिया केरोसिन...मचा हड़कंप..फिर जो हुआ...

Breaking: Attempted self-immolation in District Panchayat General Assembly, Zip member poured kerosene on himself... created a stir.. then what happened...

Breaking : जिला पंचायत सामान्य सभा में आत्मदाह की कोशिश, जिपं सदस्य ने खुद पर उड़ेल लिया केरोसिन...मचा हड़कंप..फिर जो हुआ...
Breaking : जिला पंचायत सामान्य सभा में आत्मदाह की कोशिश, जिपं सदस्य ने खुद पर उड़ेल लिया केरोसिन...मचा हड़कंप..फिर जो हुआ...

छत्तीसगढ़ धमतरी... भाजपा के जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव ने सामान्य सभा की बैठक में मिट्टी तेल उड़ेलकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना से जिला पंचायत कार्यालय में अधिकारी कर्मचारी, जिला पंचायत सदस्यों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे अधिकारी कर्मचारियों ने पकड़ कर सहयोग के कमरे में ले गए सभा कक्ष में मौजूद अन्य सदस्य इस घटना को निंदनीय बता रहे हैं....गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक चल रही थी। इसी दौरान क्षेत्र क्रमांक 10 के भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव अचानक जरीकेन निकालकर अपने ऊपर मिट्टी तेल डाल दिया और माचिस से आग लगाने की कोशिश करने लगा...आनन-फानन में सभी कर्मचारी और अन्य जिला पंचायत सदस्य उसे पकड़ कर CEO के कक्ष में ले गए। इस दौरान वह रोता हुआ चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था कि मुझे मार दो मुझे जीने का कोई मतलब नहीं है....

मामला 15वें वित्त की राशि वितरण अनुमोदन बैठक को लेकर हुआ है। जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव ने कहा कि उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, यह लोकतंत्र की हत्या है...इधर सभी जिला पंचायत सदस्यों ने खूब लाल ध्रुव द्वारा किए गए इस कृत्य को नींदनीय बताकर निंदा की है। साथ ही इस पर कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद खुबलाल को जिला अस्पताल ले जाया गया...बैठक के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने खुबलाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया...अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के कृत्य निंदनीय है।