लखनपुर हनुमान मंदिर से श्री हनुमानजी के सिर से चांदी का मुकुट ले उड़े अज्ञात चोर।




लखनपुर सितेश सिरदार:–नगर पंचायत लखनपुर के प्राचीन स्वयं -भू -शिव मंदिर परिसर के हनुमान मंदिर में स्थापित बजरंग बली प्रतिमा के सिर में लगे चांदी के मुकुट किमती लगभग 60 हजार रूपये अज्ञात चोर 30 अप्रेल दिन मंगलवार के दरमियानी रात ले उड़े। इस संबंध में शिव मंदिर सेवक शोभनाथ चौधरी का बताना है कि बीते दिन मंगलवार को हमेशा की तरह करीब 7.30 बजे मंदिर का पट बंद कर घर चला गया। लेकिन 1 मई दिन बुधवार की दूसरी सुबह जब मंदिर आया और मंदिर परिसर के मुख्य गेट को खोलकर अंदर दाखिल होते हुए हनुमान मंदिर के पास पहुंच दरवाजा पर नजर डाली तो देखा हनुमान मंदिर के दरवाजे का ताला टुटा हुआ फर्स पर पडा हुआ है। तथा भगवान के सिर से चांदी का मुकुट ग़ायब है। अलावा इसके शिव मंदिर के पास का सीसीटीवी कैमरा टुटा हुआ जमीन पर पड़ा हुआ है।
मंदिर में लगे दो अन्य कैमरा सलामत है।